रढि़या को हरा पीपरा ने शील्ड पर जमाया कब्जा

अरेराज में पंचायत स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में मंगलवार को पिपरा ने रढि़या को 58 रनों से हराकर शील्ड पर कब्जा जमा लिया। लोजपा विधायक राजू तिवारी ने विजयी टीम को शील्ड प्रदान करते हुए कहा कि खेल का जीवन में काफी महत्व है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Feb 2020 11:38 PM (IST) Updated:Tue, 11 Feb 2020 11:38 PM (IST)
रढि़या को हरा पीपरा ने शील्ड पर जमाया कब्जा
रढि़या को हरा पीपरा ने शील्ड पर जमाया कब्जा

मोतिहारी । अरेराज में पंचायत स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में मंगलवार को पिपरा ने रढि़या को 58 रनों से हराकर शील्ड पर कब्जा जमा लिया। लोजपा विधायक राजू तिवारी ने विजयी टीम को शील्ड प्रदान करते हुए कहा कि खेल का जीवन में काफी महत्व है। इससे व्यक्ति चुनौतियों से निबटते हुए अपने लक्ष्य को हासिल करने का सबक हासिल करता है। इसके पूर्व टॉस जीतकर पिपरा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 196 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसमें ओपनर मुन्ना भगत का शानदार 92 रन तथा कप्तान अप्पू मिश्रा के ताबड़तोड़ 74 रनों की पारी का विशेष योगदान रहा। जवाब में रढि़या की टीम 138 रनों पर ही सिमट कर रह गई। मैन ऑफ द मैच का खिताब मुन्ना भगत व मैन ऑफ द सीरीज पिपरा टीम के कप्तान अप्पू मिश्रा को दिया गया। मैच में अंपायर नरेश गुप्ता व आशुतोष मिश्रा, कमेंटेटर दया सागर शुक्ला और स्कोरर श्लोक कुमार थे। मौके पर पंकज शुक्ला, आनंद मिश्रा, मिथिलेश मिश्रा, राकेश मिश्रा, पवन कुशवाहा, मुन्ना यादव,राकेश मिश्रा आदि भी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी