राज्यस्तरीय कबड्डी टूर्नामेंट पर पटना का कब्जा

मोतिहारी। पकड़ीदयाल प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय राजेपुर नवादा के प्रांगण में शिव शिष्य हरिंद्रानंद फाउंडेशन और जिला कबड्डी संघ के तत्वावधान में आयोजित दीदी नीलम आनंद की स्मृति में 19वीं बिहार राज्य सबजूनियर कबडडी टूर्नामेंट के आखिरी दिन रविवार को फाइनल मैच में पटना की टीम ने बेगूसराय के टीम को 40-36 से पराजित कर कप पर कब्जा जमा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jan 2020 10:49 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jan 2020 10:49 PM (IST)
राज्यस्तरीय कबड्डी टूर्नामेंट पर पटना का कब्जा
राज्यस्तरीय कबड्डी टूर्नामेंट पर पटना का कब्जा

मोतिहारी। पकड़ीदयाल प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय राजेपुर नवादा के प्रांगण में शिव शिष्य हरिंद्रानंद फाउंडेशन और जिला कबड्डी संघ के तत्वावधान में आयोजित दीदी नीलम आनंद की स्मृति में 19वीं बिहार राज्य सबजूनियर कबडडी टूर्नामेंट के आखिरी दिन रविवार को फाइनल मैच में पटना की टीम ने बेगूसराय के टीम को 40-36 से पराजित कर कप पर कब्जा जमा लिया। उपविजेता बेगूसराय की टीम रही। इसके पूर्व पटना व बक्सर एवं बेगूसराय व मुंगेर के बीच सेमीफाइनल खेला गया। पटना की टीम ने बक्सर को 42-33 से हराया तो बेगूसराय की टीम ने मुंगेर के टीम को 45-26 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मैच का उद्घाटन जिला कबड्डी संघ के जिला अध्यक्ष पवन जायसवाल, जिला परिषद उपाध्यक्ष कामेश्वर सिंह, जिला पार्षद संतोष कुमार सिंह, विजय कुमार सिंह, बिहार राज्य कबड्डी संघ के सचिव कुमार विजय सिंह, शिव शिष्य परिवार के मुन्ना ने द्वीप प्रज्जवलित कर किया। मौके पर पूर्व विधायक पवन जयसवाल ने कहा कि राजेपुर नवादा के लोगो का कबड्डी संघ आभारी है, जिन्होंने इस आयोजन को रात दिन मेहनत कर सफल बनाया। शिव शिष्य परिवार के मुन्ना जी ने कहा कि इस आयोजन से लोग जरूर जागरूक होंगे। वहीं पूर्व मुखिया गोपाल जी सिंह व भाजपा नेत राजा ठाकुर ने कहा कि इससे नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सकारात्मक विचारों का प्रवाह होगा। आयोजन को सफल बनाने में मुन्ना जी, बबन सिंह, संतोष कुमार सिंह, प्रेम शंकर पासवान,रजनीश कुमार, राधेश्याम सिंह, अमृत रंजन, शान्तनु तिवारी, उमेश कुमार, रमेश कुमार,राम आधार, प्रमोद कुमार, गिरीश नंदन सिंह, नागेंद्र सिंह, रूपेश कुमार, सुनील सिंह, रविन्द्र पंडित, जटाशंकर सिंह, जीवेश नीलमणि, प्रो. रामएकबाल सिंह, भागवत राम, किशन कुमार, संगीता कुमारी, ज्योति कुमारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं का योगदान अहम रहा।

chat bot
आपका साथी