आधार व वोटर कार्ड लिक करने को छत पर तलाश रहे नेटवर्क

मोतिहारी। आदापुर में आधार कार्ड को मतदाता वोटर आइकार्ड से लिक करने के कार्य को लेकर बीएलओ की परेशानी बढ़ गई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 11:27 PM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 06:26 AM (IST)
आधार व वोटर कार्ड लिक करने को छत पर तलाश रहे नेटवर्क
आधार व वोटर कार्ड लिक करने को छत पर तलाश रहे नेटवर्क

मोतिहारी। आदापुर में आधार कार्ड को मतदाता वोटर आइकार्ड से लिक करने के कार्य को लेकर बीएलओ की परेशानी बढ़ गई है। सरकार द्वारा जारी आदेश का पालन करते हुए बीएलओ द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के मतदाताओं का वोटर व आधार कार्ड की छाया प्रति लेकर प्रखंड को जमा कर दिया गया। जिसे प्रखंड मुख्यालय द्वारा जिला को भेज दिया गया। जिसे लिक करने की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर निर्धारित की गई थी। लेकिन, लिक नहीं होने के कारण पुन: जिला से प्रखंड को वापस कर बीएलओ को लिक करने की जिम्मेवारी सौंपी गई है। जिसमें एक बीएलओ को करीब एक हजार की संख्या में आधार और वोटर कार्ड मिले है। प्रखंड क्षेत्र में बीएलओ की संख्या करीब 129 है। इस कार्य में नेटवर्क की समस्या को लेकर बीएलओ काफी परेशान हैं। निर्धारित समय-सीमा में कार्य को संपादित करने के लिए बीएलओ नेटवर्क की तलाश कर कार्य को कर रहे है। इसको लेकर घर और कार्यालय के छत पर चढ़कर इस कार्य को कर रहे है। इस संबंध में पूछे जाने पर बीडीओ आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि आधार और वोटर कार्ड को हर हाल में लिक करना है। इसके लिए बीएलओ को कार्य सौंप दिया गया है। कार्य में शिथिलता को लेकर करीब चालीस बीएलओ को चिह्नित किया गया है। जिनके वेतन पर रोक लगाने के लिए जिला को लिखा गया है।

chat bot
आपका साथी