नरकटियागंज ने अंतरराज्यीय महिला फुटबॉल ट्रॉफी पर किया कब्जा

अगस्त मेमोरियल अंतरराज्यीय महिला फुटबॉल टूर्नामेंट पर वुमेंस फुटबाल क्लब वेस्ट चंपारण नरकटियागंज ने मदर टरेसा महिला फुटबॉल क्लब सिवान को 5-0 से रौंद कर शिल्ड पर कब्जा जमाया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Feb 2019 11:46 PM (IST) Updated:Tue, 05 Feb 2019 11:46 PM (IST)
नरकटियागंज ने अंतरराज्यीय महिला फुटबॉल ट्रॉफी पर किया कब्जा
नरकटियागंज ने अंतरराज्यीय महिला फुटबॉल ट्रॉफी पर किया कब्जा

मोतिहारी। अगस्त मेमोरियल अंतरराज्यीय महिला फुटबॉल टूर्नामेंट पर वुमेंस फुटबाल क्लब वेस्ट चंपारण नरकटियागंज ने मदर टरेसा महिला फुटबॉल क्लब सिवान को 5-0 से रौंद कर शिल्ड पर कब्जा जमाया। तिरहुत उच्च विद्यालय के मैदान में खेले गए इस मैच का शुभारंभ रणजी ट्राफी के खिलाड़ी मनोज कनौजिया, कांग्रेस के राज्य प्रतिनिधि तहसीन खान, वरिष्ठ समाजसेवी अर्जुन दुबे, अध्यक्ष ई. अर¨वद कुमार गुप्ता, संरक्षक विनोद दुबे व रेल सुगौली के वाणिज्य अधीक्षक धर्मेंद्र कुमार, एएसआई अखिलेश राय ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। खेल के 20वें मिनट में नरकटियागंज की निशा कुमारी ने एक गोल कर टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई। पुन: 23वें मिनट में आंसू कुमारी ने दूसरा व मध्यांतर के बाद खेल के 39वें मिनट में निशा ने तीसरा, 48वें मिनट में लक्की ने चौथा व 63वें मिनट में आंसू ने पांचवा गोल किया। खेल में बेहतर प्रदर्शन के बाद भी सिवान की टीम कोई गोल नही कर सकी। वुमेंस ऑफ द मैच का पुरस्कार नरकटियागंज के निशा कुमारी, बेस्ट स्टाइलिश प्लयेर ऑफ टूर्नामेंट का पुरस्कार पल्लवी कुमारी, वुमेंस ऑफ द सीरीज का पुरस्कार लक्की कुमारी को दिया गया। मैच के रेफरी नीरज कश्यप, उमर खान, केशव पाठक व दिनेश कुमार डीसी रहे। कॉमेंट्री मोहम्मद रिजवान अली ने किया। मौके पर कमिटी के अली इमाम कुरैसी, कसमुद्दीन खान, डॉ. रामप्रवेश यादव, मोहम्मद सहाबुद्दीन, डॉ. एन रहमान, अशोक कुमार सुमन उर्फ मुन्ना यादव, शाहनवाज, रौशन कुमार, रविरंजन, अतिकुर रहमान सहित अन्य लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी