मुशायरा में साहित्य-संस्कृति से जुड़े विभूति होंगे सम्मानित

मोतिहारी। सर सैयद वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में 30 नवंबर को नगर भवन के मैदान में होनेवाले छठे अखिल भारतीय मुशायरा सह कवि सम्मेलन की तैयारी अंतिम दौर में पहुंच गई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Nov 2019 11:05 PM (IST) Updated:Tue, 26 Nov 2019 11:05 PM (IST)
मुशायरा में साहित्य-संस्कृति से जुड़े विभूति होंगे सम्मानित
मुशायरा में साहित्य-संस्कृति से जुड़े विभूति होंगे सम्मानित

मोतिहारी। सर सैयद वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में 30 नवंबर को नगर भवन के मैदान में होनेवाले छठे अखिल भारतीय मुशायरा सह कवि सम्मेलन की तैयारी अंतिम दौर में पहुंच गई है। नगर भवन स्थित आयोजन स्थल पर कारीगर पंडाल निर्माण एवं साज-सज्जा को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। सोसायटी के अध्यक्ष मोहिबुल हक ने कमेटी के सदस्यों के साथ मंगलवार की दोपहर नगर भवन स्थित आयोजन स्थल का जायजा लिया। इस क्रम में श्री हक ने बताया कि मुशायरा की तैयारी अंतिम दौर में है। उन्होंने बताया कि मुशायरा में साहित्य-संस्कृति के साथ विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया जाएगा। यहां बता दें कि इस मुशायरा में कुमार विश्वास, अन्ना देलहवी, जौहर कानपुरी, राही बस्तवी, ताहिर फराज, इकबाल अशअर, अतुल अजनबी, शबीना अदीब, नदीम फर्रुख, तंग इनायतपुरी, मरहूम मलेगांवी, शबाना शबनम, मिसम गोपालपुरी, रहमतुल्लाह अचानक, अनिल चौबे, निकहत मुरादाबादी एवं शंकर कैमुरी शिरक्त करेंगे। मौके पर बैठक में बजरंगी नारायण ठाकुर, प्रकाश अस्थाना, कैप्टन अब्दुल हमीद, डॉ. अरुण कुमार, परवेज खान, धर्मवीर प्रसाद, मो. कलाम, ओजैर अंजुम, साजिद रजा, गुलरेज शहजाद, गुड्डू खान, महफू•ा खान, शहजाद खान, डॉ. सबा अख्तर, रूहुल हक हमदम, मो. नुरैन, राशिद फरहान, अकील मुश्ताक, कलीमुल्लाह कलीम, अनवर कमाल, डॉ. खतीबुल्लाह, डॉ. अब्दुल खबीर, इकबाल अंसारी, डॉ. अंजुम परवेज, सबा खान, डॉ. शमीम आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी