बलुआ गुआबारी तटबंध की विवादित भूमि की पैमाइश शुरू

मोतिहारी । भारत-नेपाल सीमा पर स्थित बलुआ गुआबारी तटबंध के विवादित भूमि पर भारत व नेपाल के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 10:58 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 10:58 PM (IST)
बलुआ गुआबारी तटबंध की विवादित भूमि की पैमाइश शुरू
बलुआ गुआबारी तटबंध की विवादित भूमि की पैमाइश शुरू

मोतिहारी । भारत-नेपाल सीमा पर स्थित बलुआ गुआबारी तटबंध के विवादित भूमि पर भारत व नेपाल के अधिकारियों की उपस्थिति में पैमाईश प्रारंभ की गई। जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने कहा कि तटबंध के पास भारतीय सर्वेक्षण टीम देहरादून से आई है। वही नेपाल की ओर से काठमांडू से विशेष सर्वेयर टीम पहुंची है। दोनों देश के अधिकारियों की देखरेख में मापी प्रारंभ की गई है। मापी के बाद उनकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि ढाका प्रखंड के लालबकेया नदी पर स्थित बलुआ गुआबारी तटबंध को नेपाल की तरफ से निर्माण कार्य पर नो मैंस लैंड का हवाला देते हुए पिछले महीने रोक लगा दी गई थी। विवाद को लेकर दोनों देशों की पहल पर सर्वेयर टीम की उपस्थिति में पैमाइश कराने पर सहमति बनी थी। इसके आलोक में आई टीम ने गुरुवार को पैमाईश की। बताया गया कि पैमाइश की रिपोर्ट गोपनीय होने के कारण टीम सीधे केंद्र सरकार को इसकी जानकारी देगा। रिपोर्ट के आधार पर दोनों देशों के बीच फिर से वार्ता होगी उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी