चंपारण का गांधी स्मारक सत्याग्रह की पहली प्रयोगशाला का जीवंत गवाह

पूरा देश 72 वां गणतंत्र दिवस मनाने की तैयारी में है। पूर्वी चंपारण जिले में भी एहतियात के साथ गणतन्त्र दिवस समारोह की तैयारी शुरू हो गई हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 12:41 AM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 12:41 AM (IST)
चंपारण का गांधी स्मारक सत्याग्रह की पहली प्रयोगशाला का जीवंत गवाह
चंपारण का गांधी स्मारक सत्याग्रह की पहली प्रयोगशाला का जीवंत गवाह

मोतिहारी । पूरा देश 72 वां गणतंत्र दिवस मनाने की तैयारी में है। पूर्वी चंपारण जिले में भी एहतियात के साथ गणतन्त्र दिवस समारोह की तैयारी शुरू हो गई हैं। आजादी की लड़ाई की जब भी बात आती है तो चंपारण का नाम जरूर आता है। आज भी यहां कई ऐसे स्थल व प्रतीक मौजूद हैं जो आजादी की लड़ाई की बोलती तस्वीर पेश करते हैं। चंपारण सत्याग्रह का आगाज भी गांधी जी ने यहीं से किया था। आजादी के आंदोलन के समय चंपारण के ही एक रैयत और स्वतंत्रता सेनानी राजकुमार शुक्ल के बुलावे पर महात्मा गांधी अप्रैल 1917 में मोतिहारी आए। तब नील की फसल पर तीनकठिया खेती लागू थी। इसके विरोध में गांधी जी ने चंपारण में ही सत्याग्रह का पहला सफल प्रयोग किया था। आजादी की लड़ाई में यह नए चरण की शुरुआत थी। अंग्रेजों ने चंपारण को सन 1866 में ही स्वतंत्र इकाई बनाया था। जबकि 1971 में इसके विभाजन से पूर्वी और पश्चिमी चंपारण दो जिले बन गए। चम्पारण में गांधी मेमोरियल स्तंभ का शिलान्यास 10 जून 1972 हुआ था। 18 अप्रैल 1978 को वरिष्ठ गांधीवादी विद्याकर कवि ने इसे राष्ट्र को समर्पित किया। इस स्तंभ का निर्माण महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह की याद में शांति निकेतन के मशहूर वास्तुविद नन्द लाल बोस ने किया था। चुनार पत्थर से बने इस स्तंभ की लंबाई 48 फीट है। स्मारक ठीक उसी जगह बना है जहां गांधी जी को 18 अप्रैल 1917 में धारा 144 का उल्लंघन करने के जुर्म में अनुमंडलाधिकारी की अदालत में पेश किया गया था। यहां उनका मजिस्ट्रेट के समक्ष एतिहासिक बयान दर्ज हुआ। कोर्ट को झुकना पड़ा और उन्हें बाइज्जत मुक्त किया गया। उनका ऐतिहासिक बयान गांधी स्मारक पर आज भी दर्ज है। यहां गांधी जी के नाम पर एक भव्य संग्रहालय, पार्क व पगड़ी वाली आदमकद प्रतिमा भी अवस्थित है। साथ ही यहां भव्य आडिटोरियम सह अतिथिशाला भी बनकर तैयार है, जिसका शीघ्र ही उदघाटन होनेवाला है।

-----------------------------------------------

chat bot
आपका साथी