लायंस क्लब ने बाढ़ पीड़ितों के बीच बांटे 250 भोजन पैकेट

मोतिहारी । विश्व के अग्रणी सामाजिक संगठन लायंस क्लब ऑफ चकिया एवं युवा संघर्ष शक्ति मोर गां

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 11:45 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 11:45 PM (IST)
लायंस क्लब ने बाढ़ पीड़ितों के बीच बांटे 250 भोजन पैकेट
लायंस क्लब ने बाढ़ पीड़ितों के बीच बांटे 250 भोजन पैकेट

मोतिहारी । विश्व के अग्रणी सामाजिक संगठन लायंस क्लब ऑफ चकिया एवं युवा संघर्ष शक्ति, मोर गांव के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को बैसाहा नया टोला कोन्हिया बांध पर बाढ़ पीड़ितों की सेवा में राहत सामग्री का वितरण लगभग 250 परिवारों के बीच किया गया। इसमें चूड़ा, गुड़, बिस्कुट एवं हैंड वास हेतु साबुन का वितरण लायन्स अधिकारियों द्वारा किया गया। यह प्रोजेक्ट लायंस क्लब चकिया के प्रथम प्रोजेक्ट के रूप में अति महत्वपूर्ण तरीके से आयोजित कर पिछले एक माह से घर छोड़ बांध पर बसे आपदा पीड़ितों के बीच आयोजित की गई एवं कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु जागरूकता अभियान चलाते हुए सामाजिक दूरी बनाए रखने का आवाहन किया गया। कार्यक्रम के दौरान लायंस क्लब संरक्षक अनिल यादव, लायन सत्यम वत्स, विशाल जायसवाल, डॉ संदीप, ओम प्रकाश कुमार, रामपुकार पासवान, कुंवर संदीप, रवि प्रकाश गुप्ता एवं सत्यम द्विवेदी के अलावे युवा संघर्ष शक्ति से चुन्नू यादव, मुना गुप्ता, रौशन कुमार, सचिन, सूरज, रितेश, भरत महतो, राजेश साह, नवीन, राजकुमार, धीरज एवं अरविद यादव की वितरण एवं अभियान में अहम भूमिका रही।

chat bot
आपका साथी