लालू के विचारों से प्रभावित हो राजद में हुए शामिल

युवा राजद के जिलाध्यक्ष हामिद रजा की अध्यक्षता में ढाका विधायक फैसल रहमान के समक्ष शामिल हुए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Jul 2018 04:54 PM (IST) Updated:Tue, 17 Jul 2018 04:54 PM (IST)
लालू के विचारों से प्रभावित हो राजद में हुए शामिल
लालू के विचारों से प्रभावित हो राजद में हुए शामिल

मोतिहारी। युवा राजद के जिलाध्यक्ष हामिद रजा की अध्यक्षता में ढाका विधायक फैसल रहमान के समक्ष उनके मोतिहारी स्थित आवास पर सोमवार को जिले के सैकड़ों युवाओं ने तेजस्वी यादव की कार्यकुशलता एवं लालू के विचारों से प्रभावित होकर युवा राजद में शामिल हुए। विधायक ने कहा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के बढ़ते जनाधार को देखते हुए बिहार समेत पूर्वी चंपारण के युवाओं में उत्तेजना का सृजन हुआ है जिसके चलते बहुत से युवा साथी राजद की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। बताया कि इतिहास गवाह है जब-जब युवा साथी ने अंगड़ाई ली है, तब-तब बिहार और देश की सत्ता में परिवर्तन हुआ है। मौके पर प्रदेश महासचिव संजय निराला, पूर्व जिलाध्यक्ष बच्चा प्रसाद यादव, महंत विनोद कुमार दास, प्रमुख नागेन्द्र यादव, प्रदीप यादव, हीरालाल प्रसाद यादव, अवनिश यादव, सोनू पांडेय, मुन्ना पंडित, शिवम साह, आनंद यादव, मो. शाहिद, मुन्नीलाल यादव, रवि वर्मा, अभय कुशवाहा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी