डॉक्टर पर प्राथमिकी का आइएमए ने किया विरोध

गोली लगने से जख्मी व्यक्ति के बारे में साक्ष्य छुपाने तथा पुलिस को गुमराह करने के आरोप में डॉ. विभु पराशर के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की जिला इकाई ने अपना विरोध दर्ज कराया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 31 Jan 2020 01:49 AM (IST) Updated:Fri, 31 Jan 2020 01:49 AM (IST)
डॉक्टर पर प्राथमिकी का आइएमए ने किया विरोध
डॉक्टर पर प्राथमिकी का आइएमए ने किया विरोध

मोतिहारी । गोली लगने से जख्मी व्यक्ति के बारे में साक्ष्य छुपाने तथा पुलिस को गुमराह करने के आरोप में डॉ. विभु पराशर के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की जिला इकाई ने अपना विरोध दर्ज कराया है। इस मुद्दे पर गुरुवार को स्थानीय आइएमएस हॉल में जिला इकाई के अध्यक्ष डॉ. सुशील कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में संगठन की बैठक आयोजित हुई। सभी चिकित्सकों ने पुलिस की इस कार्रवाई पर रोष प्रकट किया। यह भी निर्णय लिया गया कि आइएमए का प्रतिनिधिमंडल डीएम व एसपी से मिलकर अपनी आपत्ति दर्ज कराएगा। बैठक में डॉ. पराशर ने कहा कि 28 जनवरी की रात नौ बजे जांघ में गोली लगने से जख्मी एक मरीज भर्ती हुआ। काफी खून बह रहा था। मरीज की स्थिति गंभीर थी। उस मरीज की जान बचाने की प्रक्रिया में काफी वक्त लगा। पुलिस को इसकी लिखित सूचना भी भेज दी गई। इसी बीच एएसपी विनित कुमार नर्सिंग होम में आए और गार्ड के साथ बदसलूकी करते हुए अंदर आए। उन्होंने पूछा कि आपने पुलिस को जानकारी दिए बिना इलाज क्यों शुरू किया। जबकि, सुप्रीम कोर्ट का निर्देश है कि पहले मरीज की जान बचाने को प्राथमिकता दी जाए। मौके पर डॉ. एसएन सिंह, डॉ. शकुंतला सिंह, डॉ. टीके सिंह, डॉ. एसी सिन्हा, डॉ. दिलीप कुमार, डॉ. अतुल कुमार, डॉ. नीरज सिन्हा, डॉ. परवेज अजीज, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. संतोष कुमार सिंह, डॉ. सीबी सिंह, डॉ. संजीव रंजन आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी