लावारिस कार्टून को ले स्टेशन पर मची रही अफरातफरी

रक्सौल रेलवे स्टेशन के वेटिंग हॉल में बुधवार की सुबह एक लावारिस हरे रंग की कार्टून को लेकर अफरातफरी का माहौल रहा। इसको लेकर जितनी मुंह उतनी बातें सुनने को मिल रही थी। विस्फोटक सामान की संभावना को लेकर वेटिंग हॉल व इसके आसपास के मौजूद लोगों में भय का माहौल देखा गया।

By Edited By: Publish:Wed, 31 Aug 2016 10:25 PM (IST) Updated:Wed, 31 Aug 2016 10:25 PM (IST)
लावारिस कार्टून को ले स्टेशन पर मची रही अफरातफरी

मोतिहारी। रक्सौल रेलवे स्टेशन के वेटिंग हॉल में बुधवार की सुबह एक लावारिस हरे रंग की कार्टून को लेकर अफरातफरी का माहौल रहा। इसको लेकर जितनी मुंह उतनी बातें सुनने को मिल रही थी। विस्फोटक सामान की संभावना को लेकर वेटिंग हॉल व इसके आसपास के मौजूद लोगों में भय का माहौल देखा गया। घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ इंसपेक्टर मनोज कुमार यादव सदल उक्त स्थल पहुंच कर काफी जांच-परख के बाद उक्त कार्टून को अपने कब्जे में ले लिया। इसी बीच मिथिला एक्सप्रेस ट्रेन के एसी थ्री टायर में हावड़ा जा रहे आरके घोष ने इंसपेक्टर श्री यादव को दूरभाष पर सूचित कर उक्त कार्टून को अपना बताया। वहीं इंसपेक्टर द्वारा कार्टून के संबंध में पूछताछ की, जो सही पाया गया।

chat bot
आपका साथी