अमेजन के नाम पर फर्जीवाड़ा, पांच पर केस दर्ज

मोतिहारी। अमेजअन सेलर सर्विसेज लिमिटेड के अधिकारी हृदेश कुमार ने नगर थाना में आवेदन देक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 11:49 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 11:49 PM (IST)
अमेजन के नाम पर फर्जीवाड़ा, पांच पर केस दर्ज
अमेजन के नाम पर फर्जीवाड़ा, पांच पर केस दर्ज

मोतिहारी। अमेजअन सेलर सर्विसेज लिमिटेड के अधिकारी हृदेश कुमार ने नगर थाना में आवेदन देकर कहा है कि कंपनी के द्वारा पार्सल से मंगाए जा रहे सेलफोन गायब कर खाली डब्बा ग्राहकों को दिए जाने की शिकायत पर अधिकारी ने नगर थाना में आवेदन दिया है। आवेदन में कहा है कि पार्सल में आए 72 पीस सेलफोन की चोरी कर ली गई है। वही ग्राहकों को खाली डब्बा दिया गया है। मामले की शिकायत मिलने पर कंपनी के अधिकारी ने नगर थाना में आवेदन देकर एक सेलफोन दुकानदार सहित पांच को आरोपित किया है। आवेदन में कहा गया है कि विभिन्न प्रकार के वस्तुओं को अंतिम ग्राहक तक पहुंचाया जाता है। आवेदन में कहा गया है कि ग्राहक बोझलाल साह ने रेडमी नोट 9 को बुक कराया था। यह आर्डर प्राप्त होने के बाद ग्राहक को सेलफोन भेजा गया व उसे ओटीपी भी भेजी गई, जिसे आपूर्ति के समय ग्राहक को एजेंट के साथ साझा करना था। जब उक्त मोबाइल सात जनवरी 2021 को ग्राहक के पास पहुंचा तो दीप कुमार व अजय कुमार उसे आपूर्ति करने पहुंचे व ग्राहक से ओटीपी नंबर पहले से भेजा गया था को साझा कर सेलफोन की जगह खाली डब्बा दे दिया। उसके बाद श्री साह ने इसकी शिकात कंपनी को दर्ज कराई लेकिन उक्त सेलफोन का उपयोग दूसरे व्यक्ति के द्वारा करता पाया गया। जांच के बाद खुलासा हुआ कि उक्त सेलफोन को मीना बजार के केसरी कलेक्शन नामक मोबाइल दुकान से सुदीश कुमार नामक ग्राहक ने खरीदा है। से सेलफोन का कागज भी नहीं दिया गया था। उक्त दुकानदार के द्वारा धोखाधड़ी की नियत से सेलफोन बेचा गया था। आवेदन में दीप कुमार, अजय कुमार, बोझीलाल साह, सुदीश कुमार के अलावे केसरी कलेक्शन के संचालक को आरोपित किया गया है। पुलिस निरीक्षक विजय कुमार राय ने बताया है कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। वहीं केसरी कलेक्शन के संचालक द्वारा दुकान में लगाए गए सीसी फुटेज को भी उड़ा दिया गया है।

chat bot
आपका साथी