तेतरिया में आचार संहिता उल्लंघन में पांच प्रत्याशियों पर प्राथमिकी

तेतरिया में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में पांच उम्मीदवारों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। अंचलाधिकारी अरुण कुमार श्रीवास्तव क्षेत्र भ्रमण के दौरान जगह जगह लगाए गए पोस्टरों को जब्त किया है और उसके ऊपर प्राथमिकी राजेपुर थाने में दर्ज कराई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 12:18 AM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 12:18 AM (IST)
तेतरिया में आचार संहिता उल्लंघन में पांच प्रत्याशियों पर प्राथमिकी
तेतरिया में आचार संहिता उल्लंघन में पांच प्रत्याशियों पर प्राथमिकी

मोतिहारी । तेतरिया में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में पांच उम्मीदवारों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। अंचलाधिकारी अरुण कुमार श्रीवास्तव क्षेत्र भ्रमण के दौरान जगह जगह लगाए गए पोस्टरों को जब्त किया है और उसके ऊपर प्राथमिकी राजेपुर थाने में दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि मधुआहा वृत्त पंचायत में आदर्श आचार संहिता की धज्जियां उड़ाते हुए पाया गया है। यहां के मुखिया प्रत्याशी बबीता कुमारी निवेदक नरेंद्र तिवारी पर दो मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने गांव और पेट्रोल पंप पर आचार संहिता का अवहेलना करते हुए पोस्टर चिपकाया था। वही गोपी सिंह बहुआरा से मुखिया प्रत्याशी रूपा देवी पति धर्मेंद्र सिंह ने भी आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए जगह-जगह पोस्टर लगाया मिला है। जिसे जब्त किया गया। तेतरिया क्षेत्र से जिला परिषद प्रत्याशी सीमा देवी, निवेदक संजय ठाकुर और सीताराम ठाकुर पर भी मामला दर्ज किया गया है। साथ ही वार्ड सदस्य पद के बबीता देवी भी आचार संहिता उल्लंघन मामले में आरोपी पाई गई हैं। सभी पर मुकदमा दर्ज कराकर पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। सीओ ने बताया कि आचार संहिता अनुपालन को लेकर सख्ती बरती जा रही है। आचार संहिता उल्लंघन मामले में प्राथमिकी दर्ज

पीपराकोठी : आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में सूर्यपुर के एक मुखिया प्रत्याशी एवं दो जिला परिषद के प्रत्याशी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। क्षेत्र भ्रमण के दौरान सीओ निरंजन कुमार मिश्र ने आचार संहिता के खिलाफ पोस्टर टंगा हुआ पाया। जो सूर्यपुर के मुखिया प्रत्याशी रविभूषण कुमार उर्फ मनोज यादव एवं जिला परिषद प्रत्याशी कृष्णा चौधरी की पत्नी सुनीता देवी व विभा शर्मा शामिल हैं। मामले को लेकर सीओ ने उक्त तीनों उम्मीदवारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

chat bot
आपका साथी