विकास के नए आयाम से बढ़ेंगे रोजगार के अवसर : राधामोहन

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन ¨सह ने कहा कि देश के साथ अपने क्षेत्र का विकास मेरी प्राथमिकता एवं प्रतिबद्धता है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jan 2019 11:59 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jan 2019 11:59 PM (IST)
विकास के नए आयाम से बढ़ेंगे रोजगार के अवसर : राधामोहन
विकास के नए आयाम से बढ़ेंगे रोजगार के अवसर : राधामोहन

मोतिहारी। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन ¨सह ने कहा कि देश के साथ अपने क्षेत्र का विकास मेरी प्राथमिकता एवं प्रतिबद्धता है। विकास के नए आयाम तैयार हो रहे हैं। इससे रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। मदर डेयरी प्लांट के कारण 22 सौ लोगों को रोजगार के अवसर मिले हैं। हजारों पशुपालकों को सीधे लाभ होगा। इतना ही नहीं, केंद्र सरकार किसानों की आय को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। समेकित कृषि इस दिशा में बढ़ा बदलाव लाएगा। पशुपालन के क्षेत्र में नई तकनीकों के समावेश से दूध उत्पादन में सुधार हो रहा है। अब ऐसी तकनीक विकसित कर ली गई है जिसके माध्यम से गाय केवल बछड़ी को ही जन्म देगी। इससे गाय की संख्या बढ़ेगी। कौशल विकास पर है बल

कौशल विकास केंद्र युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने में मजबूत जरिया बन रहे हैं। जिले में इस केंद्र में प्रशिक्षित चार हजार युवाओं को रोजगार मिले हैं। इतना ही नहीं, कौशल विकास मेले के माध्यम से भी रोजगार के अवसर प्रदान किए गए हैं। केंद्र सरकार की कौशल विकास योजना एक क्रांतिकारी कदम है, जिसका लाभ युवा वर्ग को मिल रहा है। कॉमन सर्विस सेंटर का लाभ

तकनीकी विकास के इस दौर में अब गांव भी पीछे नहीं है। कॉमन सर्विस सेंटर की पहुंच अब गांव-गांव तक हो चुकी है। इंटरनेट के माध्यम से सभी काम आसानी से घर बैठे किए जा रहे हैं। इन केंद्रों के माध्यम से गांव में बैठे लोग दिल्ली में बैठे चिकित्सक से अपनी समस्या पर चर्चा कर रहे हैं। इस व्यवस्था में और सुधार की जा रही है। उपलब्ध होगा गाय का शुद्ध दूध

मदर डेयरी अब लोगों तक शुद्ध दूध तो उपलब्ध कराएगी ही, इससे पशुपालकों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगी। इस प्लांट के माध्यम से लोगों के लिए गाय का शुद्ध दूध भी सुलभ होगा। दूध संग्रहण को लेकर बापूधाम मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी दो साल से सक्रिय है। इससे इलाके के युवा एवं किसान जुड़े हुए हैं। रोजगार के अवसर और बढ़ेंगे। इलाके के 39 हजार किसान निबंधित हैं। इनमें से 30 हजार किसान नियमित रूप से दूध उपलब्ध करा रहे हैं। मोतिहारी में लगेगा कृषि कुंभ

आगामी 9, 10 एवं 11 फरवरी को मोतिहारी में कृषि कुंभ का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में किसानों के जमघट के बीच सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम में देश के जाने माने कृषि विशेषज्ञ व कृषि वैज्ञानिक भी शामिल होंगे। कृषि से संबंधित प्रदर्शनी भी किसानों के लिए आकर्षण का केंद्र होगी।

chat bot
आपका साथी