निजी प्रैक्टिस पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं चिकित्सक : विस समिति

मोतिहारी। विधानसभा की आंतरिक संसाधन एवं केंद्रीय सहायता समिति ने शनिवार को सदर अस्पताल का मुआयना किय

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Dec 2017 12:32 AM (IST) Updated:Sun, 17 Dec 2017 12:32 AM (IST)
निजी प्रैक्टिस पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं चिकित्सक : विस समिति
निजी प्रैक्टिस पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं चिकित्सक : विस समिति

मोतिहारी। विधानसभा की आंतरिक संसाधन एवं केंद्रीय सहायता समिति ने शनिवार को सदर अस्पताल का मुआयना किया। अस्पताल की व्यवस्था से लेकर वार्डों में मरीजों की स्थिति तक का मुआयना किया गया। निरीक्षण के बाद अस्पताल परिसर में ही पत्रकारों से बातचीत करते हुए समिति के अध्यक्ष यदुवंश कुमार यादव ने कहा कि इतना सुंदर परिसर एवं सफाई है, मगर चिकित्सीय व्यवस्था संतोषजनक नहीं है। दवा है, फिर भी मरीजों को बाहर से खरीदना पड़ रहा है। वार्ड में मरीजों को कंबल तक नहीं दिए गए हैं। हम इसकी रिपोर्ट करेंगे। उन्होंने कहा कि मरीजों को दवा न देने के पीछे दो कारण हो सकते हैं, या तो दवा बेचा जाता है या फिर बाहर के दुकानदारों से कमीशन लिया जाता है। इसीलिए मरीजों को उपलब्ध दवाएं भी नहीं दी जा रही है। मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार भी नहीं किया जा रहा है। कहा- दवा के मुद्दे पर एक आशा हमारे सामने ही मरीज को डांटने लगी। यह ठीक नहीं है। वार्डों में बेड खाली पड़े हैं। जाहिर है कि व्यवस्था को लेकर लोगों का रूख सकारात्मक नहीं है। चिकित्सकों के बारे में अध्यक्ष ने कहा कि ऐसा लगता है कि यहां के चिकित्सक यहां की ड्यूटी की जगह निजी प्रैक्टिस पर ज्यादा ध्यान देते हैं। आधार कार्ड के नाम पर एंटी रैबीज इंजेक्शन लेने आए मरीजों को परेशान किया जा रहा है। इस पर वहां उपस्थित एसएनसीयू के प्रभारी चिकित्सक डॉ. अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि ऐसे मरीजों के लिए भी दवा की व्यवस्था की जाती है। किसी को लौटाया नहीं जाता है। आधार कार्ड की अनिवार्यता उपर से ही की गई है। मौके पर उपस्थित उपाधीक्षक डॉ. मनोज कुमार से अध्यक्ष ने कहा कि इसे ठीक करिए। इसी में सबकी भलाई है। समिति ने ओपीडी का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान समिति के सदस्यों में विधायक स¨चद्र प्रसाद ¨सह (भाजपा), सुरेंद्र यादव (राजद), मो. अफाक आलम (कांग्रेस), श्यामबहादुर ¨सह (जदयू) भी उपस्थित थे। इससे पहले समिति ने जिला अतिथि गृह में जिले में संचालित अन्य योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की।

chat bot
आपका साथी