निशुल्क सैनिटरी नैपकिन का वितरण

चारु प्रज्ञा से प्रेरित होकर शहर के समाजसेवी अमित कुमार और रॉय केशव शर्मा ने गुरुवार को चम्पारण में मिशन स्वास्थ का शुभारंभ किया है। मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के अवसर पर उन्होंने शहर के निकटवर्ती बालगंगा गांव से इस मिशन की शुरूआत की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 May 2020 01:51 AM (IST) Updated:Fri, 29 May 2020 07:44 AM (IST)
निशुल्क सैनिटरी नैपकिन का वितरण
निशुल्क सैनिटरी नैपकिन का वितरण

मोतिहारी । चारु प्रज्ञा से प्रेरित होकर शहर के समाजसेवी अमित कुमार और रॉय केशव शर्मा ने गुरुवार को चम्पारण में मिशन स्वास्थ का शुभारंभ किया है। मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के अवसर पर उन्होंने शहर के निकटवर्ती बालगंगा गांव से इस मिशन की शुरूआत की। इस मौके पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तनु कुमारी एवं रॉय केशव शर्मा द्वारा यहां की महिलाओं व किशोरियों को नि:शुल्क सैनेटरी नैपकिन का वितरण किया। उन्होंने कहा कि यह अभियान जारी रहेगा। उनका लक्ष्य पांच हजार घरों की महिलाओं तक मुफ्त सैनिटरी नैपकिन पहुचाने का है। इस मौके पर महिलाओं को जागरुक करते हुए युवा समाजसेवियों ने कहा कि महिलाओं में मासिक धर्म चक्र एक प्राकृतिक प्रकिया है। मासिक धर्म के दौरान सुरक्षित साधनों (सैनेटरी पैड) की जगह ज्यादातर पारंपरिक तौर-तरीके इस्तेमाल किए जाते हैं। ऐसे में संक्रमण की संभवना बनी रहती है। इससे महिलाएं कई तरह की बीमारियों से ग्रसित भी हो जाती हैं। इसके प्रति महिलाओं को जागरूक होना होगा। आज भी गंदे कपड़ों का इस्तेमाल किया जाता है। यह स्थिति बेहद खतरनाक है।

chat bot
आपका साथी