कोरोना वारियर्स का हुआ सम्मान

मां नरदेवी प्रोडक्शन के बैनर तले छतौनी बस स्टैंड स्थित क्वारांटाइन सेंटर में काम कर रहे कोरोना वारियर्स को शनिवार को सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 01:13 AM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 06:11 AM (IST)
कोरोना वारियर्स का हुआ सम्मान
कोरोना वारियर्स का हुआ सम्मान

मोतिहारी । मां नरदेवी प्रोडक्शन के बैनर तले छतौनी बस स्टैंड स्थित क्वारांटाइन सेंटर में काम कर रहे कोरोना वारियर्स को शनिवार को सम्मानित किया गया। इसमें पुलिस व प्रशासन केकर्मी, शिक्षक व बस के चालक शामिल है। संस्था ने उन्हें सेनेटाइजर, फेस मास्क, फेस शील्ड देकर सम्मानित किया। समारोह के आयोजक नीरज सिन्हा व रुमित रौशन ने संयुक्त रूप से बताया कि छतौनी बस स्टैंड स्थित क्वारांटाइन सेंटर अत्यंत संवेदनशील है। यहां रोजाना प्रवासी मजदूर पहुंच रहे है, जिसके कारण कोरोना वायरस के फैलने की संभावना बनी रहती है। इसको लेकर तैनात कोरोना वारियर्स की सुरक्षा को ले उन्हें सम्मानित किया गया है। सम्मान समारोह को सफल बनाने में मदनाकर कुमार, अमित कुमार, सचिन कुमार, अजय कुमार, पवन कुमार, सन्नी कुमार का योगदान सराहनीय रहा।

chat bot
आपका साथी