केंद्रीय टीम ने स्वच्छता कार्यक्रमों का लिया जायजा

खुले में शौच से मुक्ति को लेकर नगर पंचायत में चल रहे स्वच्छता कार्यकर्मो की सघन जांच मंगलवार को केंद्रीय टीम ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 07:00 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 07:00 PM (IST)
केंद्रीय टीम ने स्वच्छता कार्यक्रमों का लिया जायजा
केंद्रीय टीम ने स्वच्छता कार्यक्रमों का लिया जायजा

मोतिहारी। खुले में शौच से मुक्ति को लेकर नगर पंचायत में चल रहे स्वच्छता कार्यकर्मो की सघन जांच मंगलवार को केंद्रीय टीम ने किया। टीम में क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि देवोदत्ता बारीक शामिल थे। उन्होंने इस क्रम में विद्यालयों की साफ-सफाई एवं उनके शौचालय की अद्यतन स्थिति का भौतिक सत्यापन भी किया। बच्चों से पूछा आप शौच करने कहा जाते हो। शौचालय के बाद क्या करते हो। बच्चों के सकारात्मक जबाब से वे काफी संतुष्ट नजर आए। उन्होंने बच्चों को स्वच्छता का पाठ भी पढ़ाया। इस क्रम में स्वच्छता को लेकर नगर पंचायत के लोगों से फीडबैक भी लिया। जहां लोगों ने उन्हें गिला-सूखा कचरों के निस्तारण हेतु नगर पंचायत द्वारा प्रत्येक घरों को कूड़ेदान देने की बात कही। नवसृजित प्राथमिक विद्यालय मोहब्ब्त छपरा पहुंचे श्री बारीक ने बच्चों की उपस्थिति, उनके द्वारा शौचालय का प्रयोग, शौचालय एवं मूत्रालय की अद्यतन स्थिति का जायजा लिया। साथ ही जांच प्रतिवेदन ़क्वालिटी कॉउंसिल ऑफ इंडिया को प्रेषित किया। ऑनलाइन प्रतिवेदन स्वीकार होने के साथ ही तत्क्षण उन्हें बेबी पैराडाइज मेहसी के निरीक्षण का निर्देश मिला। उन्होंने कहा कि कहां निरीक्षण करना है यह ऑन द स्पॉट कॉउंसिल तय करती है। जांच में पारदर्शिता लाने के लिए यह नीति अपनाई जा रही है। ओडीएफ का कार्य पूर्ण होने के बाद भी प्रत्येक छह माह के अंतराल पर जांच होती रहेगी। खुले में शौच करते पकड़े जाने पर दोषी व्यक्ति को पांच सौ रुपये का अर्थदंड देना होगा। उसके विरुद्ध कानूनी करवाई भी की जा सकती है। मौके पर नगर कार्यपालक पदाधिकारी अशोक कुमार, प्रधान सहायक गुलशन कुमार, कनीय अभियंता विनीत नीरव, चकिया नगर पंचायत के कार्यपालक सहायक तबरेज आलम, बीरेंद्र यादव आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी