किसानों को पैक्स और बैंकों के माध्यम से मिले सस्ता ऋण

रक्सौल/आदापुर/रामगढ़वा, प्रदेश कांग्रेस की अपील पर अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न प्रखंड कार्यालयों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 16 सूत्री मांगों का एक ज्ञापन सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 11:13 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 11:13 PM (IST)
किसानों को पैक्स और बैंकों के माध्यम से मिले सस्ता ऋण
किसानों को पैक्स और बैंकों के माध्यम से मिले सस्ता ऋण

मोतिहारी। रक्सौल/आदापुर/रामगढ़वा, प्रदेश कांग्रेस की अपील पर अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न प्रखंड कार्यालयों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 16 सूत्री मांगों का एक ज्ञापन सौंपा। इसको लेकर प्रखंड अध्यक्ष ब्रजभूषण पांडेय, बिहार युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव प्रो. अखिलेश दयाल, विधान सभा अध्यक्ष मनोरंजन तिवारी के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने रक्सौल बीडीओ को एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष श्री पांडेय ने कहा कि भाजपा की सरकार जब-जब आयी है किसानों की आत्महत्या बढ़ी है। 16 सूत्री मांगों में सीधे फसलों की खरीदारी किसानों से की जाये। दलहन, मकई, सब्जी की खेती करने वाले किसानों को उचित मूल्य दिया जाए। अनाज बेचने की स्वतंत्रता हो या बाजार मूल्य में खरीदा जाए आदि शामिल है। प्रतिनिधिमंडल में नागेन्द्र नाथ तिवारी, उमेश चौरसिया, चन्द्रकिशोर झा, मुन्ना तिवारी, रविन्द्र राम, सगीर आलम, नफीस आलम, म.मकसुद अंसारी, चन्दन ओझा, म.अयुब, म.युनुश सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे। आदापुर : किसानों की समस्या के समाधान को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक मांग पत्र प्रखंड कार्यालय को सौंपा। जिसका नेतृत्व जिले से आए पर्यवेक्षक बाल किशोर प्रसाद गुफ्ता, जिला उपाध्यक्ष अब्दूल हफीज अंसारी, प्रखंड अध्यक्ष लालबाबू ¨सह व प्रवक्ता अनिल गुप्ता ने की। दिए गये मांग पत्र में केन्द्र व राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि इनकी दोहरी नीति के कारण आज बिहार के किसानों की स्थिति दयनीय है। जबकि बिहार की अर्थव्यवस्था कृषि पर अधारित है। सरकार केवल घोषणा करती है। कभी भी इनकी माली हालात को सुधारने का प्रयास नहीं किया। यदि पचास प्रतिशत भी ध्यान दिया होता तो किसान अपना अनाज औने-पौने भाव में व्यापारियों से नहीं बेचते व आत्महत्या नहीं करते। इनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होती। जिसमें एफसीआई व पैक्स के माध्यम से किसानों के अनाज खरीद की जाय व इसकी राशि खाता में भेजी जाए । तेलहन, दलहन व सब्जी का उचित मूल्य सरकार दे व आलू के रख रखाव के लिए शीत गृह की व्यवस्था करें। किसानों को पैक्स के माध्यम से या उसकी जानकारी में सीधे तौर पर ग्रामीण बैक, सहकारी बैंक या वाणिज्य बैंक के माध्यम से ऋण दिलाई जाये। कृषि-ऋण के लिए सूद की दर वहीं रखा जाय जो किसी बैक में बचत खाताधारको को मिलती है व किसानों के बेहतरी के लिए बैद्यनाथ कमीशन के सम्पूर्ण अनुसंशा लागू की जाये। मौके पर मदन प्रसाद, म. फिरोज अहमद, हरेश्वर प्रसाद पाल, अशोक कुमार प्रसाद, अम्बिका पासवान, मनेजर राय, रामबचन पटेल, सोनालाल साह व अफजल हुसैन सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। रामगढ़वा : प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर कार्यकर्ताओं ने प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष संजय पांडे की अध्यक्षता में प्रखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया । धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए श्री पांडेय ने केंद्र की मोदी सरकार व राज्य की नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों ने मिलकर देश व राज्य को बर्बाद कर दिया । सभा को संबोधित करते हुए भाकपा नेता राधामोहन ¨सह ने कहा कि केंद्र में कृषि मंत्री चंपारण के और उन्हीं के क्षेत्र को सूखाग्रस्त घोषित नहीं किया गया। जिसके कारण किसान परेशान है । आने वाले दिनों में भाजपा व जदयू दोनों को भुगतना पड़ेगा । सभा के अंत में महागठबंधन के नेताओं ने प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में बीडीओ को एक ज्ञापन दिया । धरना को कांग्रेस जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार शुक्ल, गिरीशदेव ओझा, विनोद ओझा, चंद्रकिशोर ¨सह उर्फ बैकुंठ ¨सह, उपेंद्र झा, ब्रजेश झा, शशिकांत प्रसाद, गोपालजी, विक्की ¨सह, नूरजहां समेत दर्जनों लोग थे ।

chat bot
आपका साथी