बीडीओ की बैठक का बीएलओ ने किया बहिष्कार

समान काम समान वेतन मामले में सर्वोच न्यायालय द्वारा दिए गए निर्णय एवं बिहार सरकार द्वारा शिक्षकों के प्रति अपनाई जा रही दोहरी नीति से क्षुब्ध मेहसी नगर पंचायत के एक दर्जन से अधिक बीएलओ ने शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी मेहसी द्वारा नगर पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर बुलाई गई बैठक का बहिष्कार कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 May 2019 10:30 PM (IST) Updated:Fri, 17 May 2019 10:30 PM (IST)
बीडीओ की बैठक का बीएलओ ने किया बहिष्कार
बीडीओ की बैठक का बीएलओ ने किया बहिष्कार

मोतिहारी। समान काम समान वेतन मामले में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए निर्णय एवं बिहार सरकार द्वारा शिक्षकों के प्रति अपनाई जा रही दोहरी नीति से क्षुब्ध मेहसी नगर पंचायत के एक दर्जन से अधिक बीएलओ ने शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी मेहसी द्वारा नगर पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर बुलाई गई बैठक का बहिष्कार कर दिया। इस दौरान बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष शत्रुध्न राम, बीपीएनपीएसएस मूल के अध्यक्ष नौशाद अली अंसारी, परिवर्तन प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष शाहिद रजा एवं बीएलओ संघ के प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार यादव ने संयुक्त रूप से कहा कि नियोजित शिक्षक अब किसी प्रकार का गैर शैक्षणिक कार्य नहीं करेंगे। अब सरकार से आर-पार की लड़ाई होगी। हमारा नियोजन वर्ग एक से पांच तक के बच्चों को शिक्षित करने के लिए हुआ है। हम विद्यालय में अपने निर्धारित कर्तव्य का इमानदारी से पालन करेंगे। अब कोई भी नियोजित शिक्षक विद्यालय प्रभारी नहीं रहेगा। इस कार्य में अगर पदाधिकारी स्तर से रुकावट पैदा करने की कोशिश की गई तो शिक्षक उसका उचित जवाब देंगे। कहा- शीघ्र ही मेहसी के सभी शिक्षक संगठनों के अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्षों की संयुक्त बैठक आयोजित कर सरकार के विरुद्ध मोर्चा खोला जाएगा। आंदोलन की रणनीति तय की जा रही है। इस क्रम में एक मांगपत्र भी प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा गया। मौके पर बीएलओ नौशाद अली अंसारी, शमशाद अली अंसारी, मो. फैजान, अब्दुल कादिर खान, मो. मोइनुद्दीन, लतीफुर रहमान, ज्योति प्रियदर्शिनी, मुकेश कुमार, नितेश कुमार, पप्पू प्रसाद, मो. सरफराज, जावेद जाफरी आदि मौजूद थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी