बाजार में अवैध अतिक्रमण को ले प्रशासन व व्यवसायियों के बीच बैठक

नगर पंचायत के राजाराम विवाह भवन के सभागार में मुख्य बाजार की समस्याओं को लेकर प्रशासन व व्यवसायियों की बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 10:59 PM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 10:59 PM (IST)
बाजार में अवैध अतिक्रमण को ले प्रशासन व व्यवसायियों के बीच बैठक
बाजार में अवैध अतिक्रमण को ले प्रशासन व व्यवसायियों के बीच बैठक

मोतिहारी। नगर पंचायत के राजाराम विवाह भवन के सभागार में मुख्य बाजार की समस्याओं को लेकर प्रशासन व व्यवसायियों की बैठक हुई। इसमें मुख्य रूप से बाजार में अतिक्रमण के चलते हमेशा सड़क जाम रहने से लोगों को हो रही परेशानी, शौचालय की समस्या, दुकानों की सुरक्षा, रोशनी, बैंक में आने वाले लोगों की सुरक्षा, सीसीटीवी, जुआ व चोरी की समस्याओं को दूर करने को लेकर विचार-विमर्श किया गया। वहीं दुकान के सामने ठेला व फुटकर दुकान लगाने से हो रही समस्या को दूर करने पर आपसी सहमति से निर्णय लिया गया। थानाध्यक्ष सुरेन्द्र मिश्रा ने कहा कि प्रशासन द्वारा समस्याओं को दूर करने के लिए आवश्यक कदम उठाया जाएगा। व्यवसायियों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए प्रशासन हमेशा तत्पर रहेगा। बैठक में सीओ ज्ञानप्रकाश शेरफीन, एसआई ज्वाला ¨सह, नप मुख्य पार्षद गोदावरी देवी, उप मुख्य पार्षद श्याम शर्मा, धर्मेंद्र नायक उर्फ मुरारी नायक, रामगोपाल खंडेलवाल, प्रदीप सर्राफ, अंकुर चौधरी, गुड्डु वर्णवाल, पार्षद राजकुमार सर्राफ,संजय मोदी, दीपक मोदी, अजय कुमार, डॉ. अर¨वद कुमार, बजरंगी सर्राफ, मो. साबिर, अनिल कुमार, मनोज खंडेलवाल, हरिशंकर सर्राफ, लक्ष्मी सर्राफ अनिल चौधरी सहित कई मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी