विकास के क्षेत्र में जिले में बेहतर हुए कार्य : प्रभारी मंत्री

मोतिहारी । गणतंत्र दिवस के अवसर पर गांधी मैदान में झंडोत्तोलन के बाद आयोजित सभा को संबोधित करते हुए

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Jan 2019 12:28 AM (IST) Updated:Mon, 28 Jan 2019 12:28 AM (IST)
विकास के क्षेत्र में जिले में बेहतर हुए कार्य : प्रभारी मंत्री
विकास के क्षेत्र में जिले में बेहतर हुए कार्य : प्रभारी मंत्री

मोतिहारी । गणतंत्र दिवस के अवसर पर गांधी मैदान में झंडोत्तोलन के बाद आयोजित सभा को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री विनोद नारायण झा ने कहा कि हाल के कुछ वर्षों में बिहार ने विकास का एक मानदंड स्थापित किया है। देश एवं राज्य में जब भी कोई क्रांतिकारी बदलाव हुआ है चंपारण अगुआ रहा है। जिले में हर क्षेत्र में विकास हुआ है। हाल के दिनों में जिले को कई पुरस्कार दिए गए हैं। खुले में शौचमुक्त करने व कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए जिले को राज्य स्तर पर सम्मानित किया जा चुका है। केंद्र स्तर पर डिजिटल अवार्ड के लिए देश के तीन जिलों में चंपारण को चुना गया गया है। सात निश्चय की योजनाओं में जिला 37वें स्थान से सातवें स्थान पर आ गया है। प्रयास किया जा रहा है कि आने वाले दिनों में जिला प्रथम स्थान पर रहे। जिले के प्रत्येक घरों में बिजली पहुंचाई जा चुकी है। लोक शिकायत निवारण मामलों से लोगों को इंसाफ मिल रहा है। अब तक 15348 वादों में 13168 वादों का निष्पादन किया जा चुका है। सभी पंचायत सरकार भवन में आरटीपीएस केंद्र खोला गया है। जीविका समूह ने जिले के उल्लेखनीय कार्य किया है। सामाजिक अपराधों में कमी आई है। युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए प्रखंड स्तर पर कुशल युवा केंद्र स्थापित हैं। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए स्वयं सहायता भत्ता के माध्यम से सहायता दी जा रही है। हर अनुमंडल में आइटीआई खोला गया है। इससे पहले प्रभारी मंत्री ने गांधी मैदान में परेड का निरीक्षण कर सलामी ली। वहीं विभिन्न विभागों द्वारा मनममोहक झांकियां निकाली गई। मौके पर जिलाधिकारी रमण कुमार, पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार शर्मा, जिला परिषद अध्यक्ष प्रियंका जायसवाल, उपाध्यक्ष कमलेश्वर ¨सह, डीडीसी अखिलेश कुमार ¨सह, अपर समाहर्ता कुमार मंगलम, मनोज कुमार रजक, एसडीओ प्रियरंजन राजू, ओएसडी अजित कुमार, समरेश कुमार, सतीश कुमार, संजीव कुमार मिश्रा, पूर्व मंत्री ब्रजकिशोर ¨सह, हरिशंकर ¨सह गामा समेत कई मौजूद थे। समारोह का संचालन अरुण कुमार ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति डीएवी के अनन्या, आकांक्षा, अंशिका, रीतिका, सलोनी, श्रद्धा सिन्हा, रोशनी, श्रुति, रवि राज, आनंद, उज्जवल आदि शामिल रहे। नगर परिषद की झांकी को मिला प्रथम पुरस्कार गांधी मैदान में विभिन्न विभागों की मनमोहक झांकियों का प्रदर्शन किया गया। इसमें प्लास्टिक का बहिष्कार करने से जुड़ी झांकी को प्रथम पुरस्कार दिया गया। प्रस्तुत झांकियों में परिवहन, डीआरसीसी, समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य, जिला निर्वाचन, बाल विकास परियोजना, कृषि विभाग, नगर परिषद समेत दर्जनों झांकियों की प्रस्तुति की गई। इसके अलावा स्वतंत्रता सेनानियों को भी प्रभारी मंत्री ने सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी