बरात की गाड़ी ने कई लोगों को रौंदा, दो की हालत गंभीर

हरसिद्धि थाना क्षेत्र की जागा पाकड़ पंचायत के बरई टोला वार्ड नंबर 6 में सोमवार की रात आई बरात की गाड़ी ने कई लोगों को रौंद दिया। जिसमें दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Nov 2021 10:52 PM (IST) Updated:Tue, 16 Nov 2021 10:52 PM (IST)
बरात की गाड़ी ने कई लोगों को रौंदा, दो की हालत गंभीर
बरात की गाड़ी ने कई लोगों को रौंदा, दो की हालत गंभीर

मोतिहारी । हरसिद्धि थाना क्षेत्र की जागा पाकड़ पंचायत के बरई टोला वार्ड नंबर 6 में सोमवार की रात आई बरात की गाड़ी ने कई लोगों को रौंद दिया। जिसमें दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। तीन-चार लोगों को हल्का जख्म है। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए एसआइ रणधीर कुमार सिंह को पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर भेजा गया। जागा पाकड़ बरई टोला में रामायण भगत के यहां चकिया थाना क्षेत्र के कोइला बेलवा गांव के पोखरिया टोला के लखिंद्र चौरसिया के पुत्र रूपेश कुमार की बरात आई थी। बरात सज रही थी। इसी बीच बरात की गाड़ी के चालक की लापरवाही से गाड़ी अचानक जंप कर गई और आगे खड़े पांच छह लोग उसकी चपेट में आ गए। दोनों घायल दीपेश कुमार 22 वर्ष बहादुरपुर खजुरिया गावं के तथा दूसरा नितेश पंडित 25 वर्ष जागा पाकड़ गांव के वार्ड नंबर 8 के निवासी हैं। दोनों को मोतिहारी के एक निजी नर्सिग होम में भर्ती कराया गया है। गाड़ी से हुई इस दुर्घटना के बाद बरात में आए सभी बराती फरार हो गए। किसी तरह दूल्हे रूपेश को दुल्हन प्रिया के घर ले जाकर शादी कराई गई और मंगलवार की सुबह दूसरी गाड़ी से विदाई कर दी गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि गाड़ी को जब्त कर लिया गया है। अभी तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं है। अनुसंधान जारी है। सड़क दुर्घटना में जख्मी की मौत मोतिहारी : जिले के पहाड़पुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सड़क हादसे में जख्मी व्यक्ति की मौत मंगलवार को इलाज के दौरान हो गई। बता दें कि दो दिन पूर्व बेतिया जिला के नौतन थाना अंतर्गत नौतन खास गांव निवासी उपेंद्र यादव सड़क दुर्धटना में जख्मी हो गए थे। उनका इलाज सदर अस्पताल में हो रहा था। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे स्वजनों को सौंप दिया गया है।

chat bot
आपका साथी