शहर में ऑटो के परिचालन पर लगेगी रोक

मुख्य पार्षद प्रकाश ने नगर परिषद के क्रिया-कलापों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अब अति हो चुका है।

By Edited By: Publish:Fri, 29 Jul 2016 02:02 AM (IST) Updated:Fri, 29 Jul 2016 02:02 AM (IST)
शहर में ऑटो के परिचालन पर लगेगी रोक

मोतिहारी। मुख्य पार्षद प्रकाश ने नगर परिषद के क्रिया-कलापों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अब अति हो चुका है। मेरे धैर्य की परीक्षा नहीं ली जाए। कहीं ऐसा न हो की मुझसे कोई असंवैधानिक कार्य हो जाए। पिछले दो वर्ष से 10 ईओ बदले गए। जिससे विकास कार्य बाधित है। लाखो रुपये का बिजली बिल हम देते हैं लेकिन शहर में एईडी लाइट नहीं लग सका। कहा कि अगर 15 दिनों के अंदर शहर के वार्डों में एलईडी लाइट नहीं लगी तो पार्षद स्वतंत्र है वे जो चाहे कार्रवाई कर सकते हैं। श्री अस्थाना गुरुवार को नगर परिषद की बोर्ड की बैठक को संबोधित कर रहे थे। श्री अस्थाना ने शहर में बढ़ रहे वायु व ध्वनि प्रदूषण को लेकर नप के ईओ कुमार अश्विनी को शहर में पौधरोपण कराने और 1 जनवरी 2017 से शहर में टेम्पो के परिचालन पर रोक लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने इसके लिए ईओ से ऑटो संघ के पदाधिकारियों की बैठक बुलाने का निर्देश दिया।

बढ़ गई है सफाई कर्मियों की मनमानी

सदन में कार्यवाई के दौरान उपमुख्य पार्षद ने कहा कि नगर परिषद के सफाई कर्मियों की मनमानी बढ़ गई है। जिस पर नगर परिषद के अधिकारियों का कंट्रोल नहीं है। जिससे शहर की सफाई व्यवस्थ चरमरा गई है। नप का टीपर छह माह से और जेसीबी पिछले 15 दिनों से खराब पड़ा है लेकिन उसकी मरम्मत नहीं कराई जा सकी है। वार्डो में सफाई कर्मियों को 2 बजे दिन तक रहना है। लेकिन वे दिन के 11 बजे ही अपना कोरम पूरा कर फरार हो जा रहे हैं। जबकि शहर व वार्डो के सड़कों दिन में दो बार झाडू लगाने का स्थाई समिति के सदस्यों ने पारित किया था लेकिन एक टाइम भी झाडु नही लग रहा है।

-----------------

इनकी थी उपस्थिति

नगर विधायक प्रमोद कुमार पार्षद मदन मोहन मिश्र, संजीव कुमार ¨सह, मणिभूषण श्रीवास्तव, उत्तम दास, सिकंदर चौरसिया, संतोष कुमार, रंजीत ठाकुर, रमेश गुप्ता, रामजी राम, आशुतोष कुमार उर्फ छोटू शुक्ला, वार्ड 22 की पार्षद रीता देवी, राजकुमारी देवी, कुमकुम सिन्हा, सुषमा जायसवाल, नूतन देवी, पूनम देवी, रीता देवी, समाजसेवी ओनी ¨सह, प्रयाग सहनी, विजय चौधरी आदि।

chat bot
आपका साथी