दिल्ली में केजरीवाल के शपथ लेने पर आप ने निकाला जुलूस

आम आदमी पार्टी द्वारा दिल्ली में प्रचंड जीत के बाद केजरीवाल सरकार के शपथ ग्रहण करने से उत्साहित आम आदमी पार्टी मोतीहारी इकाई द्वारा विजय जुलूस निकाला गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Feb 2020 01:21 AM (IST) Updated:Mon, 17 Feb 2020 06:15 AM (IST)
दिल्ली में केजरीवाल के शपथ लेने पर आप ने निकाला जुलूस
दिल्ली में केजरीवाल के शपथ लेने पर आप ने निकाला जुलूस

मोतिहारी । आम आदमी पार्टी द्वारा दिल्ली में प्रचंड जीत के बाद केजरीवाल सरकार के शपथ ग्रहण करने से उत्साहित आम आदमी पार्टी मोतीहारी इकाई द्वारा विजय जुलूस निकाला गया। जुलूस चरखा पार्क गांधी संग्रहालय से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के मूर्ति पर माल्यार्पण से आरंभ हुआ। इसके अलावा पटेल चौंक पर सरदार पटेल, मधुबन छावनी चौक पर रानी लक्ष्मी बाई को माल्यार्पण किया गया। जिलाध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने विजय जुलूस को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली में आप की जीत लोकतंत्र की असली जीत हुई है। प्रदेश प्रवक्ता मुन्ना भाई ने बताया कि अगली बिहार विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की भी सक्रिय भागीदारी रहेगी और इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष शत्रुधन साहू को दिल्ली से तैयारी के लिए निर्देश भी मिल चुका है। मौके पर मुमता•ा अंसारी, किसान अध्यक्ष रामबाबू प्रसाद, उपाध्यक्ष ललन कुमार सिन्हा, व्यवसायी बिरेन्द्र जालान, मो. इम्तेयाज आलम, सचिव वकिल सिंह, जितेंद्र कुमार मौर्या, गामा अंसारी, प्रभुनाथ सिंह, रक्सौल से दीपक खेतान, चिरैया से नीरज सिंह, धर्मेन्द्र सहनी, सुगौली से ग्यासुद्दीन, सुजीत सिंह, श्यामनंदन कुशवाहा, जगत सिंह, रघुवीर चंद्र मौर्या, शमीम आलम, लालबाबू सिंह, राम एकबाल भगत, कृष्णा प्रसाद मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी