जिले के 5586 सेविकाओं को मिला मोबाइल फोन

मोतिहारी। जिले के बाल विकास परियोजनाओं में तैनात 5586 सेविकाओं को एंड्रायड मोबाइल से लैस कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 10:55 PM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 10:55 PM (IST)
जिले के 5586 सेविकाओं को मिला मोबाइल फोन
जिले के 5586 सेविकाओं को मिला मोबाइल फोन

मोतिहारी। जिले के बाल विकास परियोजनाओं में तैनात 5586 सेविकाओं को एंड्रायड मोबाइल से लैस कर दिया गया है। अब सेविकाएं आंगनबाड़ी पर होने वाली हर गतिविधियों को मोबाइल के माध्यम से कैप्चर कर जिला मुख्यालय से लेकर निदेशालय तक भेजेंगी। मोबाइल से लैस इन सेविकाओं को जिला मुख्यालय में चार चरणों में प्रशिक्षण देकर मोबाइल चलाने के गुर सिखाए जाऐगा। सेविकाओं को मोबाइल के लिए अपने पैसे से सिम खरीदना होगा। जबकि सीम को रिचार्ज करने के लिए सरकार राशि मुहैया कराएगी। बता दें कि सेविकाओं को मोबाइल मुहैया करा देने के बाद अब विभाग को मोबाइल एप के माध्यम से निगरानी करने में सहुलियत होगी। बताया गया कि मोबाइल में आधुनिक एप इंस्टाल किया जाएगा। जिसमें कुल 11 तरह के एप रजिस्टर होंगे। उन बिदुओं को सेविकाओं को प्रतिदिन अपग्रेड करना अनिवार्य होगा।

बयान

मोबाइल से लैस सेविकाओं को जिला मुख्यालय में प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के लिए तिथि निर्धारित कर संबंधित सीडीपीओ सूचित किया जाएगा।

प्रतिभा कुमारी गिरि, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी।

chat bot
आपका साथी