बैंकों में लटके रहे ताले, 50 करोड़ का कारोबार प्रभावित

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के तत्वावधान में जिले के सभी बैंक बुधवार को हड़ताल पर रहे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 31 May 2018 12:20 AM (IST) Updated:Thu, 31 May 2018 12:20 AM (IST)
बैंकों में लटके रहे ताले, 50 करोड़ का कारोबार प्रभावित
बैंकों में लटके रहे ताले, 50 करोड़ का कारोबार प्रभावित

मोतिहारी। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के तत्वावधान में जिले के सभी बैंक बुधवार को हड़ताल पर रहे। दो दिवसीय हड़ताल के पहले दिन बैंककर्मियों में बैंक में ताला जड़ प्रदर्शन किया। बताया गया कि हड़ताल सम्मानजनक वेतन समझौते एवं इंडियन बैंक एसोसिएशन के रवैया के विरोध में किया गया। बताया गया कि बैंक के कामकाज ठप रहने से करीब पचास करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ है। एसोसिएशन के सदस्यों ने बैंक के बाहर प्रदर्शन किया व जमकर नारेबाजी की। प्रवक्ता अजय कुमार ने बताया कि बैंक कर्मियों का वेतन वृद्धि एक नवंबर 2017 से होना है। सरकार से बार-बार वार्ता करने के बाद भी 2 फीसद वृद्धि का प्रस्ताव दिया गया है। सरकार की उदासीनता के कारण कर्मियों को दो दिनों की हड़ताल पर जाना पड़ा है। कहा कि अगर मांगे पूरा नहीं होगी तो बैंककर्मी अनिश्चितकाल के लिए हड़ताल पर जाने को बाध्य होंगे। पंजाब नेशलन बैंक के समीप धरना देने वालों में अजय कुमार ¨सह, मनीष कुमार शेखर, राजेंद्र बैठा, नवीन कुमार, कुंदन कुमार, संजीव कुमार, आलोक कुमार, ब्रजेश पांडेय, गौरव कुमार, देवचंद्र ¨सह, आनंद कुमार, मनीष कुमार, अशोक कुमार, आरके शर्मा, तृप्ति कुमारी, अनामिका कुमारी, अभिषेक कुमार, नीरज कुमार, राहुल रवि, कृष्णा प्रसाद समेत कई थे। इधर सेंट्रल बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष से कर्मियों ने प्रदर्शन करते हुए स्टेट बैंक बाजार शाखा तक गए। मौके पर विजय कुमार ¨सह, अजय कुमार वर्मा, आलोक कुमार, सुरेंद्र ¨सह, अजय कुमार वर्मा, विजय कुमार ¨सह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी