4603 सैम्पल की जांच में मिले 52 संक्रमित

मोतिहारी । जिले अब कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी देखी जा रही है। मंगलवार को 4603 सैम्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Aug 2020 12:16 AM (IST) Updated:Wed, 26 Aug 2020 12:16 AM (IST)
4603 सैम्पल की जांच में मिले 52 संक्रमित
4603 सैम्पल की जांच में मिले 52 संक्रमित

मोतिहारी । जिले अब कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी देखी जा रही है। मंगलवार को 4603 सैम्पल की जांच में मात्र 52 पॉजिटिव केस सामने आए। जबकि स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है। जिले में कोरोना को मात देने वालों की संख्या अब 3505 हो गई है। वहीं, मंगलवार को एक्टिव केस की संख्या घटकर 1108 हो गई। हालांकि कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत भी हुई है। अब मरने वालों की कुल संख्या 18 हो गई है। संक्रमण की रोकथाम को लेकर अन्य गतिविधियों को संचालित करने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच की रफ्तार को गति देने की कोशिश की जा रही है। मंगलवार को 4603 सैम्पल की जांच हुई। अब तक जिले में 113924 सैम्पल कलेक्ट हो चुके हैं। नए संक्रमितों की प्रखंडवार स्थिति :

मोतिहारी अर्बन 10, आदापुर 04, चकिया 04, मेहसी 03, मधुबन 03, कल्याणपुर 03, अरेराज 03, डंकन 03, रक्सौल 02, सुगौली 02, केसरिया 02, रामगढ़वा 02, बंजरिया 02, बनकटवा 02, फेनहारा 02, ढाका 01, पीपराकोठी 01, घोड़ासहन 01, कोटवा 01, रहमानिया 01

chat bot
आपका साथी