ट्रक पर लदी 392 कार्टन शराब जब्त, धंधेबाजों की पहचान में जुटी पुलिस

मोतिहारी। प्रदेश में शराब बंद है। मगर इसकी तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है। मधुबन के कजराहां झुनझुनही देवी माईस्थान के पास से सोमवार को तड़के तीन बजे पुलिस हरियाणा नंबर की गाड़ी से 24 लाख की शराब बरामद की गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Oct 2019 11:00 PM (IST) Updated:Tue, 15 Oct 2019 11:00 PM (IST)
ट्रक पर लदी 392 कार्टन शराब जब्त, धंधेबाजों की पहचान में जुटी पुलिस
ट्रक पर लदी 392 कार्टन शराब जब्त, धंधेबाजों की पहचान में जुटी पुलिस

मोतिहारी। प्रदेश में शराब बंद है। मगर, इसकी तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है। मधुबन के कजराहां झुनझुनही देवी माईस्थान के पास से सोमवार को तड़के तीन बजे पुलिस हरियाणा नंबर की गाड़ी से 24 लाख की शराब बरामद की गई। इसके साथ प्लास्टिक की वस्तुओं के बनाने में प्रयुक्त होनेवाला कच्चा माल जिसका अनुमानित मूल्य करीब 34 लाख है को भी जब्त कर लिया गया। इसी सामान के बीच में शराब छुपाकर रखी गई थी। शराब की इतनी बड़ी खेप बरामद होना धंधेबाजों के मंसूबे को बयां करने के लिए काफी है। थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया बरामद शराब में हरियाणा निर्मित कैशिनोज ब्रांड की 180 एमएल की 292 कार्टून, 750 एमएम की 50 कार्टून व रायल किग ब्रांड की 375 एमएल की 50 कार्टून शराब बरामद हुई है। इसके अलावा इंडियन आयल कंपनी प्लास्टिक वस्तुओं के निर्माण में प्रयुक्त होने वाली प्लास्टिक ओवेन शैक 25 किलोग्राम के पैक वाला करीब 1100 सौ पैकेट बरामद हुआ है। सभी समान ट्रक एचआर 67सी-7213 पर बरामद हुए। पुलिस ने ट्रक को भी जब्त कर लिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि तीन चार दिन से गुप्त सूचना मिल रही थी। इसी बीच सोमवार की रात्रि करीब 3 बजे कौड़िया पंचायत के कजराहां में छापेमारी की गई। इस दौरान एक ट्रक को बरामद किया गया, जिस पर शराब लदी थी। बगल में ट्रक से उतारकर कुछ प्लास्टिक के बैग रखे गए थे। पुलिस के पहुंचने के पहले धंधेबाज फरार हो चुके थे। बरामद ट्रक से कुछ आवश्यक कागजात बरामद किए गए हैं। इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही धंधेबाजों की पहचान की जा रही है। बताया जा रहा है कि इस रैकेट में शामिल कुछ लोगों की पहचान भी कर ली गई है। जब्ती सूची बनाकर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। सूचना पर पकड़ीदयाल डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय व नक्सल अभियान के एएसपी एचएस गौरव ने भी थाने पहुंचकर अपने स्तर से मामले की जांच की।

chat bot
आपका साथी