305 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त, करोबारी फरार

डीएम के निर्देश पर उत्पाद विभाग के छपामार दस्ता ने रविवार की शाम कोटवा शराब बरामद की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jun 2018 05:11 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jun 2018 05:11 PM (IST)
305 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त, करोबारी फरार
305 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त, करोबारी फरार

मोतिहारी। डीएम के निर्देश पर उत्पाद विभाग के छपामार दस्ता ने रविवार की शाम कोटवा के चोटहां गांव में छापेमारी कर 305 बोतल बिदेशी शराब जब्त किया है।हालांकि करोबारी संजीत ठाकुर फरार होने में सफल रहा। छापेमारी टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर निरंजन कुमार कर रहे थे। जबकि टीम में दारोगा प्रकाश चंद्र, कुलवंत कुमार मोहन कुमार, देवेन्द्र झा और सैप के जवान शामिल थे। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर श्री कुमार ने बताया कि छौड़ादानों और जीवधारा में छापेमारी कर 15 लीटर देसी शराब भी जब्त किया गया है। जिसमें दिनेश पासवान, सुरेन्द्र साह और विरेन्द्र प्रसाद को गिरफ्तार किया गया है। बताया कि अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी