21 जोड़े बने एक-दूसरे के जीवन साथी, साथ जीने-मरने का वादा

सिकरहना में एक विवाह ऐसा भी कार्यक्रम के तहत रविवार को हिन्दू एकता मंच के तत्वावधान में 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न कराया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Feb 2020 01:17 AM (IST) Updated:Mon, 17 Feb 2020 06:15 AM (IST)
21 जोड़े बने एक-दूसरे के जीवन साथी, साथ जीने-मरने का वादा
21 जोड़े बने एक-दूसरे के जीवन साथी, साथ जीने-मरने का वादा

मोतिहारी । सिकरहना में 'एक विवाह ऐसा भी' कार्यक्रम के तहत रविवार को हिन्दू एकता मंच के तत्वावधान में 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न कराया गया। इसी के साथ ये जोड़े न सिर्फ एक-दूसरे के जीवन साथी बन गए बल्कि साथ जीने-मरने की कसमें भी खाईं। सामूहिक विवाह के इस आयोजन को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ वहां मौजूद थी। ढाका सिचाई कॉलोनी से गाजे-बाजे व बराती के साथ दुल्हों का रथ परिणय स्थल रूपहारा मध्य विद्यालय परिसर पहुंचा। जहां पर वैदिक मंत्रोचारण के बीच हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार उनका विवाह संपन्न कराया गया। मौके पर उपस्थित चिरैया विधायक लालबाबू गुप्ता ने कहा कि सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन हिदू एकता मंच की सराहनीय पहल है। उन्होंने वर-वधू के सुखमय दाम्पत्य जीवन की मंगल कामना के साथ उन्हें आशीर्वाद दिया। वहीं, पूर्व विधायक पवन जायसवाल ने कहा कि युवा कार्यकर्ताओं ने हमारी पूर्व की परंपराओं को अमल में लाकर समाज को नई रौशनी देने का काम किया है। मौके पर मुखिया कौशल किशोर सिंह, सोमेश्वरनाथ मंदिर के महंत रविशंकर गिरी, पूर्व सरपंच ब्रजकिशोर ठाकुर सहित अन्य मंचासीन लोगों ने भी वर-वधू को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के आयोजन में सतीश कटारिया, डॉ. उषा रानी, अध्यक्ष अरूण सोनी, कोषाध्यक्ष पवन यादव, रजत श्रीवास्तव, विवेक सोनी, डा. रमेश कुमार, ब्रजेश यादव, साजन साहू, संरक्षक सुधीर कुमार दुबे, बब्लू चौधरी, दीपक तिवारी, दिलीप सर्राफ आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।

chat bot
आपका साथी