दिल्ली से आ रही बस में मिली 20 कार्टन शराब, तीन गिरफ्तार

पुलिस ने एनएच-28 पर डुमरियाघाट पुल के समीप शनिवार देर संध्या दिल्ली से लौट रही बस से भारी मात्रा में विदेशी शराब पकड़ा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Mar 2019 11:28 PM (IST) Updated:Sun, 10 Mar 2019 11:28 PM (IST)
दिल्ली से आ रही बस में मिली 20 कार्टन शराब, तीन गिरफ्तार
दिल्ली से आ रही बस में मिली 20 कार्टन शराब, तीन गिरफ्तार

मोतिहारी। पुलिस ने एनएच-28 पर डुमरियाघाट पुल के समीप शनिवार देर संध्या दिल्ली से लौट रही बस से भारी मात्रा में विदेशी शराब पकड़ा है। पुलिस ने इस मामले में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तीनों व्यक्ति बस के स्टाफ बताए गए हैं। इनमें जम्मू कश्मीर के रामबन जिला के रामसू थाना अंतर्गत प्रेसयान गांव निवासी कर्मजीत सिंह, मधुबन के खुटौना थाना अंतर्गत खुशियाल पट्टी गांव निवासी संतोष कुमार एवं मधुबनी के लोकहा थाना अंतर्गत झरुही निवासी दीनानाथ राय बताया गया है। थानाध्यक्ष अभिनव कुमार दुबे ने बताया कि डुमरियाघाट पुल पर वाहन जांच के दौरान दिल्ली वाली बस को रोका गया। बस की तलाशी ली गई तो डिक्की से 20 कार्टन विदेशी शराब बरामद किए गए। जब्त शराब की कुल मात्रा 360 बोतल है। इस दौरान 21 हजार रुपये भी जब्त किए गए हैं। मामले में पुलिस ने बस व शराब को जब्त कर गिरफ्तार तीनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस बीच बस के यात्रियों के पैसे वापस कराकर उन्हें गंतव्य स्थान पर भेजा गया। छापेमारी में थानाध्यक्ष के साथ पुअनि सुनील कुमार यादव व पुलिस बल के जवान शामिल थे।

chat bot
आपका साथी