पहुंच पथ की मरम्मत शुरू

मोतिहारी। मोतिहारी-शिवहर पथ में पताही प्रखंड के जिहुली घाट के समीप पहुंच पथ में बने होल की मरम्मत का

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Jul 2017 11:44 PM (IST) Updated:Fri, 21 Jul 2017 01:43 AM (IST)
पहुंच पथ की मरम्मत शुरू
पहुंच पथ की मरम्मत शुरू

मोतिहारी। मोतिहारी-शिवहर पथ में पताही प्रखंड के जिहुली घाट के समीप पहुंच पथ में बने होल की मरम्मत का कार्य विभागीय स्तर पर शुरू कर दिया गया है। बताया गया है कि मोतिहारी-शिवहर मुख्य पथ पर जिहुली घाट के समीप बने पहुंच पथ में होल बन आया था। इस कारण से आवागमन बुरी तरह प्रभावित हो रहा था। इस विषय को लेकर दैनिक जागरण ने 15 जुलाई 2017 के अंक में पेज नंबर छह पर 'पहुंच पथ ध्वस्त होने से आवागमन बाधित' शीर्षक से सचित्र रपट का प्रकाश किया था। पकड़ीदयाल के अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश कुमार ने मामले को गंभीरता से लिया था। सड़क की खराब स्थिति को देखते हुए एसडीओ ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को इस दिशा में अविलंब कार्रवाई करने को कहा था। इसके चार दिन बाद ही ग्रामीण कार्य विभाग सक्रिय हुआ है और सड़क मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है। सड़क मरम्मत शुरू होने से लोगों में हर्ष है। हालांकि पुल के पूर्वी छोर से आधा किलोमीटर पूर्व अभी भी सड़क की जर्जरता से लोग परेशान हैं। इसकी बाबत अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश कुमार ने बताया कि एक सप्ताह में सड़क के उक्त हिस्से को भी ठीक किया जाना है। ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार ने कनीय अभियंता विशुन देव दास व सरवर आलम को निर्देश दिया है कि पुल के पूर्वी हिस्सों में जर्जर सड़क पर भी मरम्मत कर आवागमन सुचारू कराएं। इस कार्य में किसी भी स्तर पर देरी या चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

chat bot
आपका साथी