टीईटी शिक्षक संघ ने पूर्व उप मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

मोतिहारी। टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ की जिला इकाई द्वारा बुधवार को मोतिहारी पहुंचे पू

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Jul 2017 11:43 PM (IST) Updated:Fri, 21 Jul 2017 01:42 AM (IST)
टीईटी शिक्षक संघ ने पूर्व उप मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन
टीईटी शिक्षक संघ ने पूर्व उप मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

मोतिहारी। टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ की जिला इकाई द्वारा बुधवार को मोतिहारी पहुंचे पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को शिक्षकों से की समस्याओं से जुड़ा ज्ञापन सौंपा गया। दस सूत्री मांगों में नियोजित शिक्षकों को पूर्णत: राज्यकर्मी का दर्जा देना, सातवें वेतनमान का मैट्रिक्स नियोजित शिक्षकों पर भी लागू करना, अन्य प्रांतों की तरह बिहार में भी नियोजित शिक्षकों को 9300-34800 वेतनमान की श्रेणी में रखना, वेतन विसंगतियों को दूर करना, शिक्षकों को एमडीएम योजना एवं वित्तीय कार्यो से अलग रखना, अप्रशिक्षित शिक्षकों को एकमुश्त प्रशिक्षण की व्यवस्था करना व ग्रेड पे का लाभ देना, सातवें वेतनमान के अनुशंसा के अनुरूप किसी भी शिक्षक का वेतन 18 हजार से कम नहीं होना, विद्यालयों में शिक्षकों की कमी एवं संसाधनों की कमी को दूर करना, प्रतिवर्ष ससमय पुस्तक उपलब्ध कराने की गारंटी देना, जिला संवर्ग के शिक्षकों के लिए बनी सेवा शर्त नियोजित शिक्षकों पर लागू करना शामिल है। ज्ञापन सौंपने वालों में संघ के जिलाध्यक्ष प्रियरंजन ¨सह, महासचिव ओमप्रकाश ¨सह, नीरज कुमार, मुकेश कुमार, हारूण रशीद एवं मणिभूषण यादव शामिल थे।

chat bot
आपका साथी