चैंबर के माध्यम से होम डिलीवरी के लिए 16 दुकानें अधिकृत

मोतिहारी। विश्वव्यापी महामारी नोबेल कोरोना व इस कार्य में लगकर सभी दुकानदारों एवं आम जनमानस के मद्देनजर यह सुविधा मुहैया कराया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Mar 2020 10:42 PM (IST) Updated:Sun, 29 Mar 2020 06:10 AM (IST)
चैंबर के माध्यम से होम डिलीवरी के लिए 16 दुकानें अधिकृत
चैंबर के माध्यम से होम डिलीवरी के लिए 16 दुकानें अधिकृत

मोतिहारी। विश्वव्यापी महामारी नोबेल कोरोना व इस कार्य में लगकर सभी दुकानदारों एवं आम जनमानस के मद्देनजर यह सुविधा मुहैया कराया गया। साथ ही बैठक कर शहर के एसोसिएशन कमोडिटी में किराना दुकान एवं मेडिकल दुकान को होम डिलीवरी कराने की बात कही। होम डिलीवरी के लिए दस किराना दुकान व छह दवा दुकान को जिला प्रशासन ने तत्काल अनुमति प्रदान की है। चैंबर के महासचिव सुधीर कुमार गुप्ता ने बताया कि मोतिहारी के लगभग 50 किराना दुकान व शहर के प्रमुख मेडिकल दुकानों के मालिक व उनके सहयोगियों को चैंबर ऑफ कॉमर्स के माध्यम से जिला प्रशासन द्वारा पास निर्गत कराया गया हैं। इससे दुकानदार व उनके सहयोगियों को आवागमन में कोई असुविधा नहीं होगी। मोतिहारी चैंबर ऑफ कॉमर्स जिला प्रशासन से समन्वय बनाकर अपने व्यवसायियों के माध्यम से आम जनमानस के घर तक जरूरी सामान पहुंचाने का काम करेगी। वही चैंबर के पूर्व अध्यक्ष सुधीर अग्रवाल ने बताया कि मोतिहारी शहर के उद्योगपति राधा सीकरीया फ्लावर मिल के यहां लॉकडाउन में मसूर दाल की फैक्ट्री बंद कर दी गई। चैंबर के माध्यम से किए गए अनुरोध पर जिला प्रशासन ने फैक्ट्री को चालू करने की अनुमति दे दी हैं। संचालक भोला सिकारिया ने आश्वासन दिया है कि जिले में मसूर दल की कमी नहीं होने दी जाएगी। मौके पर चैंबर अध्यक्ष डॉ. विवेक गौरव, पूर्व अध्यक्ष सुधीर अग्रवाल, अभिमन्यु कुमार, हेमंत कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी