आज खुलेगा मां का पट, उमड़ेंगे श्रद्धालु

मोतिहारी। शहर के छतौनी स्थित नरेगा पार्क के समीप बाजार समिति प्रांगण में माघ नवरात्र दुर्गा पूजा की

By Edited By: Publish:Sun, 14 Feb 2016 12:21 AM (IST) Updated:Sun, 14 Feb 2016 12:21 AM (IST)
आज खुलेगा मां का पट, उमड़ेंगे श्रद्धालु

मोतिहारी। शहर के छतौनी स्थित नरेगा पार्क के समीप बाजार समिति प्रांगण में माघ नवरात्र दुर्गा पूजा की पंचमी व षष्ठी तिथि को स्कंदमाता व मां कात्यायनी की पूजा हुई। इस दौरान देवी के जयकारे से पंडाल गूंजता रहा। माघ नवरात्र दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष उदय कुमार ¨सह ने बताया कि रविवार को सप्तमी पूजन के बाद मां का पट खोल दिया जाएगा। इसके लिए पंडाल को अब अंतिम रूप दिया जा रहा है। कल से मां के दर्शन-पूजन को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी। बताया कि माघ नवरात्र पूजन को लेकर भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है, इसे पश्चिम बंगाल के मंदिर का स्वरूप दिया गया है। पहली बार माघ नवरात्र में दुर्गा पूजा की जा रही है। यह पूजा 9 फरवरी से शुरू होगा तथा इसका समापन 19 फरवरी होगा। मेला के दौरान भव्य मेला, झूला, मौत का कुंआ व अन्य खेल-तमाशों का भी आयोजन किया गया है। पूजा के आयोजन में समिति के पप्पू ¨सह, मधु ¨सह, बिहारी ¨सह, मनोज ¨सह, नवीन ¨सह, भोला कुमार, नीरज कुमार ¨सह, संजय कुमार ¨सह, लालबाबू प्रसाद, अनिल कुमार यादव, स¨चद्र कुशवाहा, अतुल आनंद, मुकेश पासवान, नवीन कुमार, सोनू कुमार, कल्याण यादव, ¨रकू ¨सह, ¨मटू ¨सह, ब्रजेश कुमार, राजकुमार गुप्ता, रामजश साह, व्रिजेश यादव, देवेंद्र कुमार, सुनील कुमार लगे हुए हैं। पूजा के दौरान हर संध्या आरती व प्रसाद वितरण हुआ। पूजा के यज्ञाचार्य अमरेंद्र कुमार पांडेय हैं।

chat bot
आपका साथी