सांढ़ के आतंक से मुक्ति को प्रशासन ने वन विभाग को दिया निर्देश

मोतिहारी। रक्सौल शहर में आवारा पशुओं के हमले से लोग आतंकित हैं। इसको लेकर दैनिक जागरण के 'समस्या आपक

By Edited By: Publish:Sat, 06 Feb 2016 12:13 AM (IST) Updated:Sat, 06 Feb 2016 12:13 AM (IST)
सांढ़ के आतंक से मुक्ति को प्रशासन ने वन विभाग को दिया निर्देश

मोतिहारी। रक्सौल शहर में आवारा पशुओं के हमले से लोग आतंकित हैं। इसको लेकर दैनिक जागरण के 'समस्या आपकी, पहल जागरण की' कार्यक्रम में उठे सवाल पर एसडीओ श्रीप्रकाश ने वन विभाग को आदेश दिया है। इस संबंध में नटराज सेवा संगम के पूर्व अध्यक्ष सुभाषचंद्र प्रसाद ने सवाल उठाया था, जिसमें बताया था कि ¨हसक सांढ़ ने 15 दिनों में हमला कर दर्जनभर लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसमें 8 लोग जीवन-मौत से जूझ रहे हैं। गरीब घायल लोग उपचार के अभाव में पड़े हैं। इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने सांढ़ के आतंक से मुक्ति के लिए वन विभाग को आदेश दिया है। इसके साथ ही नगर परिषद को शहर को आवारा पशुओं के आतंक से मुक्ति के लिए टीम गठित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इसके साथ पशुपालकों पर विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित करने का आदेश दिया है।

chat bot
आपका साथी