चौपाल लगा वोटरों को किया गया जागरूक

मोतिहारी। स्वीप कार्यक्रम के तहत प्रखंड के चार मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर सो

By Edited By: Publish:Tue, 13 Oct 2015 01:26 AM (IST) Updated:Tue, 13 Oct 2015 01:26 AM (IST)
चौपाल लगा वोटरों को किया गया जागरूक

मोतिहारी। स्वीप कार्यक्रम के तहत प्रखंड के चार मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर सोमवार को चौपाल लगाई गई। स्वीप कोषांग के किशन कुमार ने बताया कि गत चुनाव के दौरान प्रखंड के 26 मतदान केन्द्रों पर मतदान का प्रतिशत कम था। जिसको लेकर अधिक से अधिक मतदान कराने के लिए मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चौपाल लगाई जा रही है। प्रखंड के प्रावि बक्सा मतदान केन्द्र संख्या 124, नकरदेई मदरसा केन्द्र संख्या 125, उर्दू मं¨सघा पूर्वी मतदान केन्द्र संख्या 128 व उर्दू मं¨सघा मतदान केन्द्र संख्या 129 पर सेक्टर मजिस्ट्रेट व बीएलओ की देख-रेख में चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें अब्दुलबारी, म0 सुलेमान, साहुद्यीन सिदिकी, छोटेलाल बैठा सहित कई शामिल थे।

chat bot
आपका साथी