मेहसी में मुखिया से रंगदारी मांगने में प्रयुक्त सेलफोन जब्त, मामले का खुलासा

मोतिहारी। मेहसी स्थित भीमलपुर पंचायत के मुखिया मदन साह से कथित माओवादी के नाम पर 5 लाख की रंगदारी मा

By Edited By: Publish:Fri, 04 Sep 2015 01:06 AM (IST) Updated:Fri, 04 Sep 2015 01:06 AM (IST)
मेहसी में मुखिया से रंगदारी मांगने में प्रयुक्त सेलफोन जब्त, मामले का खुलासा

मोतिहारी। मेहसी स्थित भीमलपुर पंचायत के मुखिया मदन साह से कथित माओवादी के नाम पर 5 लाख की रंगदारी मांगने व अपराधियों द्वारा बम विस्फोट कराए जाने के मामले का खुलासा पुलिस कर लिया है। इस मामले का मुख्य सूत्राधार माओवादी नहीं बल्कि मुखिया का ग्रामीण ही है। घटना के बाद वरीय अधिकारियों से निर्देश प्राप्त कर थानाध्यक्ष राजेश कुमार द्वारा वैज्ञानिक तरीके से की गई जांच में कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त सेलफोन और संबंधित सिमकार्ड को भी बरामद कर लिया है। जिससे मुखिया से रंगदारी मांगी गई थी। मामले में क्रमवार तीन मोबाईल का प्रयोग किया गया था। घटना के सूत्राधार के रूप में मुजफ्फरपुर से आकर भीमलपुर के चकनगरी गांव में बसे मोहताब आलम व रवीन्द्र राम का नाम सामने आया है। हालांकि दोनों अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। पुलिस दोनों का सुराग पाने में लगी हुई है। बताया जाता है की दोनों ने ग्रामीण महिला रजली देवी व रामपति देवी को बरगला कर उनके नाम पर सिम निकाला था जिसका प्रयोग भी इस मामले में किया गया है। पुलिस दोनों के आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है। बताते चले की 8 अगस्त को मोहताब ने मोबाईल संख्या-9661610628 से भीमलपुर पंचायत के मुखिया मदन साह से 5 लाख की रंगदारी मांगी थी। नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी। ठीक तीसरे रोज 11 अगस्त 2015 की रात अपराधियों ने मुखिया के बैठका पर बम ब्लास्ट कर अपनी उपस्थित दर्ज कराने का प्रयास भी किया था।

- संपादन- संजय

chat bot
आपका साथी