भूमि विवाद में लाठी-डंडा से पीटकर वृद्ध को मार डाला

मोतिहारी। अरेराज अनुमंडल की सरेया पंचायत अ‌र्न्तगत डीह टोला में बुधवार की देर रात्रि भूमि विवाद में

By Edited By: Publish:Fri, 04 Sep 2015 01:05 AM (IST) Updated:Fri, 04 Sep 2015 01:05 AM (IST)
भूमि विवाद में लाठी-डंडा से पीटकर वृद्ध को मार डाला

मोतिहारी। अरेराज अनुमंडल की सरेया पंचायत अ‌र्न्तगत डीह टोला में बुधवार की देर रात्रि भूमि विवाद में एक वृद्ध को लाठी- डंडा से पीट कर मार डाला गया। इस मामले में गोविनदगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है । मृतक की पत्नी पन्ना देवी के बयान पर गांव के ही आठ लोगो को आरोपित किया गया है । प्राथमिकी के अनुसार सरेया पंचायत के डीह टोला निवासी गोपीचंद महतो व सुरेन्द्र महतो के बीच वर्षों से भूमि विवाद चल रहा था। इसको लेकर बुधवार की देर शाम दोनो पक्षों में मारपीट हुई । मारपीट में गोपीचन्द महतो उम्र 60 वर्ष को लाठी डंडा से पीट- पीट कर मौत के घाट उतार दिया गया । घटना की सूचना पाते ही प्रभारी थानाध्यक्ष व अनि विजय ¨सह ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को गुरुवार को अन्त्यपरीक्षण के लिये मोतिहारी भेज दिया । मृतक की पत्नी पन्ना देवी ने गोविन्दगंज थाना में आवेदन देकर सुरेन्द्र महतो सहित आठ लोगों को आरोपित करते हुए मामला दर्ज कराया है । पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिये छापेमारी कर रही है । परन्तु सभी आरोपी गांव व घर छोड़कर फरार हो गये हैं । उक्त घटना से गांव में तनाव बना हुआ है । हालांकि स्थिति नियंत्रण में बताई जाती है।

-मारपीट में घायल की मौत, प्राथमिकी दर्ज

मोतिहारी : चिरैया थाना क्षेत्र के गुरनर गांव में मारपीट में घायल विवाहिता की मौत इलाज के दौरान हो गई। इस मामले में पति सियाराम साह ने प्राथमिकी दर्ज कर पिता जमादार सहनी, माता लक्ष्मी देवी, भाई वीरेन्द्र साह, भाभी रीना देवी व भतीजी पूजा कुमारी को आरोपित किया है। आवेदन में कहा गया है कि 25 जुलाई को जमीन को लेकर दोनों भाईयों के बीच विवाद हुआ था, जिसमें मारपीट में कुसमी बुरी तरह जख्मी हो गई थी। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया।

chat bot
आपका साथी