इंडियन पीपल्स फेमीन ट्रस्ट होगा बंद : राधामोहन

मोतिहारी। केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्री राधामोहन ¨सह ने कहा कि इंडियन पीपल्स फेमीन ट्रस्ट को

By Edited By: Publish:Thu, 03 Sep 2015 11:19 PM (IST) Updated:Thu, 03 Sep 2015 11:19 PM (IST)
इंडियन पीपल्स फेमीन ट्रस्ट होगा बंद : राधामोहन

मोतिहारी। केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्री राधामोहन ¨सह ने कहा कि इंडियन पीपल्स फेमीन ट्रस्ट को बंद करने तथा इसें बची शेष निधि को प्रधानमंत्री राहत कोष में हस्तांतरित करने का निर्णय केंद्र सरकार ने लिया है। कहा कि कृषि व सहकारिता और किसान कल्याण विभाग ने अकाल के दौरान भारतीय लोगों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से वर्ष 1900 ई0 में जयपुर के पूर्व शासक द्वारा सृजित इंडियन पीपल्स फेमीन ट्रस्ट(आईपीएनसीटी) को बंद करने का निर्णय लिया है। यह ट्रस्ट फिलहाल कृषि मंत्री की अध्यक्षता में 27 नामित सदस्यों और दो अधिकारियों द्वारा प्रशासित होता है। समय बीतने के साथ ट्रस्ट की उपयोगिता अगस्त 1995 में संपन्न इसकी पिछली बैठक के बाद से समाप्त होती हुई प्रतीत होती है। तब से इस ट्रस्ट ने प्राकृतिक आपदाओं के मामले में प्रधानमंत्री राहत कोष के जरिए चंदा देने के अलावा कोई महत्वपूर्ण कार्य नहीं किया है। अब आपदा प्रबंधन गृह मंत्रालय में राष्ट्रीेय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा प्रशासित किया जा रहा है, जिसके पास पर्याप्त बजट और अवसंरचना है। जयपुर के पूर्व शासक के प्रतिनिधि की सहमति तथा विधि और न्याय मंत्रालय की राय से ट्रस्ट को बंद करने तथा निधियों के बेहतर उपयोग हेतु केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री ¨सह ने इसके कार्पस में 91 लाख रुपये की शेष निधि को प्रधानमंत्री राहत कोष में हस्तांतरित करने का निर्णय लिया है।

chat bot
आपका साथी