सरपंचों व न्यायमित्रों को मिला प्रशिक्षण

मोतिहारी। सोमेश्वर नाथ उच्च विद्यालय के सभागार में रविवार को संरपंच, न्यायमित्र व पंच को प्रशिक्षण द

By Edited By: Publish:Tue, 04 Aug 2015 12:57 AM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2015 12:57 AM (IST)
सरपंचों व न्यायमित्रों को मिला प्रशिक्षण

मोतिहारी। सोमेश्वर नाथ उच्च विद्यालय के सभागार में रविवार को संरपंच, न्यायमित्र व पंच को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें प्ररवंड के तीन पंचायत बहादुरपुर, ममररवा भैया टोला व बभनौली ग्राम कचहरी से जुड़े लोगों को प्रशिक्षण दिया गया। न्यायमित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार तिवारी ने कहा कि पंचायत राज व्यवस्था के अ‌र्न्तगत ग्रामीण क्षेत्रों में साधारण व लघु दण्ड प्रकृति के प्रकरणों का निस्तारण वैधानिक पद्धति से होना राज्य सरकार कि सबसे बडी उपलब्धि है। मौके पर कांति ठाकुर, धुरेन्द्र शुक्ला, राजेश्वर ¨सह, न्याय मित्र रत्नेश कुमार मिश्रा, मणि भूषण चौवे, कविता कुमारी व लक्षमण प्रसाद चौरसिया सहित सभी सरपंच न्याय मित्र व न्यायसचिव उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी