बैठक में धरना का निर्णय

मोतिहारी। अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में सरकारी विद्यालयों के रसोइये आगामी 5 अगस्त से तीन दिवसीय

By Edited By: Publish:Tue, 04 Aug 2015 12:51 AM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2015 12:51 AM (IST)
बैठक में धरना का निर्णय

मोतिहारी। अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में सरकारी विद्यालयों के रसोइये आगामी 5 अगस्त से तीन दिवसीय हड़ताल पर जा रहे हैं। इसको लेकर स्थानीय बीआरसी कार्यालय के बगल में सोमवार को बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ की एक बैठक विनोद प्रसाद की अध्यक्षता में हुई, जिसमें आगामी 5 अगस्त को अपनी मांगों के समर्थन में जिलाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन के माध्यम से मांगों का ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया। साथ हीं 6 व 7 अगस्त को स्थानीय बीआरसी कार्यालय के समक्ष धरना का निर्णय लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए संघ के जिला संयोजक दिनेश प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि बाध्य होकर तीन दिवसीय हड़ताल पर जाना पड़ रहा है। बैठक में शंभु शरण, कुमोद राय, सुबोध प्रसाद यादव, बचनी देवी, मोहनी देवी, उर्मीला देवी, संजू कुंवर, बबिता देवी, रीमा देवी, कृष्णा देवी, प्रभा देवी, रंभा देवी आदि उपस्थित थीं।

chat bot
आपका साथी