आरोपियों ने आरपीएफ के समक्ष किया समर्पण

मोतिहारी। रेलवे सुरक्षा बल की दबिश के कारण शनिवार को चार वर्षो से फरार पांच आरोपियों ने रेलवे सुरक्ष

By Edited By: Publish:Sun, 02 Aug 2015 01:37 AM (IST) Updated:Sun, 02 Aug 2015 01:37 AM (IST)
आरोपियों ने आरपीएफ के समक्ष किया समर्पण

मोतिहारी। रेलवे सुरक्षा बल की दबिश के कारण शनिवार को चार वर्षो से फरार पांच आरोपियों ने रेलवे सुरक्षा बल के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। आत्मसमर्पण करने वालों में रामचंद्र प्रसाद, सुरेश प्रसाद यादव, धीरेन्द्र कुशवाहा और संजय कुमार सभी मेहसी शामिल हैं। इस संबंध में आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर पंकज कुमार ने बताया है कि आत्मसमर्पण करने वाले सभी लोगों को न्यायिक हिरासत में बेतिया भेज दिया गया है। यहां बता दें कि वर्ष 2014 में भारतबंद के दौरान आंदोलनकारियों ने मेहसी स्टेशन के समीप रेल ट्रैक को जाम कर मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन अवरुद्ध कर दिया था। इस कारण रेल यातायात घंटों बाधित रहा। इस मामले में आरपीएफ ने कई लोगों को नामजद व अज्ञात पर कांड संख्या- 63/10 दर्ज किया था।

chat bot
आपका साथी