अगलगी की घटनाओं में आधा दर्जन घर खाक

फेनहारा, संस: फेनहारा पंचायत के परशुराम पुर गांव में मंगलवार रात्रि अचानक लगी आग में तीन घर खाक हो ग

By Edited By: Publish:Tue, 26 May 2015 11:12 PM (IST) Updated:Tue, 26 May 2015 11:12 PM (IST)
अगलगी की घटनाओं में आधा दर्जन घर खाक

फेनहारा, संस: फेनहारा पंचायत के परशुराम पुर गांव में मंगलवार रात्रि अचानक लगी आग में तीन घर खाक हो गए। अगलगी में करीब तीन लाख की संपत्ति क्षति का अनुमान है। अग्निपीड़ितों में चुनचुन कुमार सिंह, रंजीत कुमार सिंह व श्याम नन्दन सिंह शामिल हैं। चुनचुन सिंह की विधवा मां रेणु कुंअर ने बताया कि अगामी 30 मई को उसकी पुत्री कामिनी कुमारी की शादी थी, जबकि शादी के लिए खरीदे गए जेवर,वस्त्र व फर्निचर आदि जल गए। सूचना पर पंचायत के मुखिया मो.अंसारुल हक ने घटनास्थल पर पहुंचकर अपने निजी कोष से 5000 रुपया नकद मुहैया कराए। बीडीओ अलख निरंजन, सीओ भारत भूषण ने बताया कि जांच रिपोर्ट के बाद सरकारी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

घोड़ासहन: बनकटवा प्रख्ाड के बिजबनी दक्षिणी पंचायत स्थित उद्धव टोला टावर के समीप सोमवार की रात्रि लगी आग में दो घर समेत हजारों की संपत्ति खाक हो गई। अग्निपीड़ितों में राजेश भगत व गजेन्द्र भगत शामिल हैं।

संपादन- सचिन

chat bot
आपका साथी