ठेका प्रथा के विरुद्ध धरना पर बैठे मजदूर

जागरण संवाददाता, रक्सौल : बारा जिला नेपाल के परवानीपुर में हिमाल डिस्टीलरी के मजदूर ठेका प्रथा के वि

By Edited By: Publish:Mon, 22 Dec 2014 01:07 AM (IST) Updated:Mon, 22 Dec 2014 01:07 AM (IST)
ठेका प्रथा के विरुद्ध धरना पर बैठे मजदूर

जागरण संवाददाता, रक्सौल : बारा जिला नेपाल के परवानीपुर में हिमाल डिस्टीलरी के मजदूर ठेका प्रथा के विरुद्ध कारखाना के मुख्य द्वार पर शांतिपूर्ण धरना पर बैठे गये। धरना-प्रदर्शन को लेकर उत्पादन बंद हो गया है, जिससे काफी तनाव है। कारखाना संचालक व मजदूर आमने-सामने है। इसको लेकर पुलिस स्थल पर कैंप कर रही है। पुलिसकर्मी बल पूर्वक आंदोलन को दबाने के प्रयास में लगे है, जिसका प्रतिकार मजदूर कर रहे है। समाचार लिखे जाने तक तीन बार मजदूर व पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हो चुकी है, जिससे स्थिति काफी तनावपूर्ण बनी हुई है। मजदूर रमेश पटेल, बलराम पटेल, दिल कुमार पटेल, वीरेन्द्र पटेल, बृजकिशोर आदि सहित 75 मजदूर धरना पर बैठे है। इनलोगों ने बताया कि दैनिक मजदूर के रूप में पिछले 6 साल से कार्य रहे हैं। इसके लिए 318 रुपए प्रतिदिन मजदूरी मिलती थी। इधर कारखाना संचालक ठेका प्रथा के तहत बाहर के मजदूरों से मात्र 235 रुपए में कार्य ले रहे है, जिससे दक्ष मजदूरों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है। इनलोगों ने आरोप लगाया कि कुछ मजदूरों ने समझौता के लिए पहल की, परंतु मैनेजमेंट से आर्थिक रूप से प्रभावित होकर चुप हो गये। आंदोलन से उत्पन्न तनाव को देखते हुए सशस्त्र पुलिस के इंसपेक्टर हरिकृष्ण खड्का, जिला पुलिस सब इंसपेक्टर कृष्णा बजुराई सदल घटनास्थल पर कैंप कर रहे है।

chat bot
आपका साथी