फसल बीमा को ले आंदोलन का निर्णय

मोतिहारी, संवाद सहयोगी : चंपारण विकास संघर्ष मोर्चा की एक बैठक रविवार को गांधी संग्रहालय में मोर्चा

By Edited By: Publish:Mon, 22 Dec 2014 01:06 AM (IST) Updated:Mon, 22 Dec 2014 01:06 AM (IST)
फसल बीमा को ले आंदोलन का निर्णय

मोतिहारी, संवाद सहयोगी : चंपारण विकास संघर्ष मोर्चा की एक बैठक रविवार को गांधी संग्रहालय में मोर्चा के अध्यक्ष रायसुन्दर देव शर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में आयुर्वेद कॉलेज की समस्याओं से डीएम को अवगत कराने का निर्णय लिया गया। वहीं कॉलेज के लिए जन जागृति को लेकर 27 दिसंबर को मीना बाजार गांधी चौक पर नुक्कड़ नाटक करने का निर्णय लिया गया। बैठक में पिपरा से रक्सौल तक सड़क निर्माण व फसल बीमा योजना का लाभ किसानों को दिलाने के लिए आंदोलन करने का भी निर्णय लिया गया। वही पूर्व मंत्री सह गांधी संग्रहालय के सचिव ब्रजकिशोर सिंह ने कहा कि चम्पारण का विकास ही महात्मा गांधी के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। बैठक के अंत में पेशावर में मारे गए बच्चों के प्रति दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर प्रो.वसीम अहमद, तारकेश्वर प्रसाद, विनय कुमार उपाध्याय, बबन कुशवाहा, साजिद रजा, डा.मनीष कुमार, सुशील कुमार , गुंजन मिश्र, हरेन्द्र पंडित, सुदिष्टनारायण ठाकुर, मासूम खां, रंजीत गिरि, डा.खुर्शीद अजीज, डा.कासवेन्द्र , सत्येन्द्र नाथ तिवारी, रामकुमार सिंह, प्रीतम अग्रवाल, विपीन श्रीवास्तव, विकास कुमार ,आलोक कुमार ,निर्भय श्रीवास्तव, डा.उमेश चन्द्रा, मुकेश पटेल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी