दंगल में पहलवानों ने दिखाए कुश्ती के जौहर

जागरण न्यूज नेटवर्क, पलनवा/रामगढ़वा : छठ पूजा के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के सुखी सेमरा स्थित सनघटवा म

By Edited By: Publish:Sat, 01 Nov 2014 01:06 AM (IST) Updated:Sat, 01 Nov 2014 01:06 AM (IST)
दंगल में पहलवानों ने दिखाए कुश्ती के जौहर

जागरण न्यूज नेटवर्क, पलनवा/रामगढ़वा : छठ पूजा के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के सुखी सेमरा स्थित सनघटवा माई स्थान के समीप दो दिवसीय मेला का आयोजन गुरूवार एवं शुक्रवार को किया गया। इस दौरान दंगल का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन प्रखंड प्रमुख इजहार हुसैन, थानाध्यक्ष राजमणी, कांग्रेस नेता रामबाबू यादव व सरपंच कुलानंद झा ने संयुक्त रूप से किया। दंगल में असलम पहलवान, इंदू पहलवान, लक्ष्मी पहलवान, धनराज, बृजनारायण, सतन, विनोद, रामाकांत, रामरूप व रूपनारायण पहलवान ने कुश्ती के जौहर दिखाये। मौके पर मेला आयोजन समिति के सुशील मियां, युगल किशोर झा, ब्रजेश झा, रामप्रवेश झा, विनोद मिश्रा, रूपेश झा, च्वाला प्रसाद यादव, असरूद्दीन खां, हनीफ मियां, राजू यादव, मुकेश यादव सहित भारी संख्या में आस-पास के गांवों के लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी