चिरैया बाजार पर डकैती की साजिश रचते चार धराए

चिरैया,संसह : प्रखंड के चिरैया बाजार में एक स्वर्णकार के घर डकैती की योजना बना रहे बदमाशों को चिरैया

By Edited By: Publish:Sun, 26 Oct 2014 01:33 AM (IST) Updated:Sun, 26 Oct 2014 01:33 AM (IST)
चिरैया बाजार पर डकैती की साजिश रचते चार धराए

चिरैया,संसह : प्रखंड के चिरैया बाजार में एक स्वर्णकार के घर डकैती की योजना बना रहे बदमाशों को चिरैया थानाध्यक्ष सिकन्दर कुमार ने शुक्रवार को पकड़ा। इनसे पूछताछ पर मास्टर माइंड मो. रउफ भी पकड़ा गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि चिरैया बाजार में रात्रि गश्ती के दौरान बाजार में पांच-छह व्यक्ति एक जगह इकट्ठा थे, उसी क्रम में पुलिस की गाड़ी देख सभी भागने लगे। जिसमें दो व्यक्ति को खदेड़कर पकड़ा गया। पकड़े गए दोनों व्यक्ति मो. अजीम अंसारी व विरेन्द्र महतो बिना नंबर की ग्लैमर मोटरसाइकिल से थे। पूछताछ में इन्होंने बताया कि वे चिरैया बाजार में एक स्वर्णकार के घर डकैती करने की थी। रऊफ तुरकौलिया थाना के कोरैया गांव का रहने वाला है। उसके साथ एक और बदमाश फिरोज खां पकड़ा गया जो रक्सौल थाना के गम्हरिया का रहने वाला है। दोनों मामा-भगीना हैं। इन्हें तुरकौलिया के मुसहरी टोला से दबोचा गया। थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि अजीम अंसारी मोस्ट वांटेड नक्सली है। वैसे इसका घर भी तुरकौलिया थाना के कोरैया गांव है लेकिन यह अपने ससुराल चिरैया थाने के रामपुर भेड़ियारी में ही रहता है। वह पूर्व में भी रामपुर के चिमनी व्यवसायी विजय सिंह से दस लाख की रंगदारी का मांग की थी, इस मामले पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वह हाल ही में जेल से जमानत पर रिहा हुआ था। थानाध्यक्ष ने बताया कि चारों बदमाशों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस गश्ती दल में थानाध्यक्ष के अलावा, हवलदार धीरेन्द्र झा, ललन सिंह, प्रयाग सिंह, सैप जवान अनिरुद्ध चौरसिया, अर्जुन शर्मा, रामप्रीत सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी