अत्याचार करने वाले बदलें अपनी सोच : आयुक्त

By Edited By: Publish:Sun, 31 Aug 2014 07:04 PM (IST) Updated:Sun, 31 Aug 2014 07:04 PM (IST)
अत्याचार करने वाले बदलें अपनी सोच : आयुक्त

मोतिहारी संसह : अब अत्याचार करने वाले को सजा दिलाने के लिए प्रशासन भी एनसीडीएचआर के साथ है। इसलिए लोगों को अपनी मानसिकता बदलनी होगी। उक्त बातें आयुक्त तिरहुत प्रमंडल सह अनुसूचित जाति जन जाति कर्मचारी संघ राज्याध्यक्ष नर्मदेश्वर लाल ने रविवार को राजेन्द्र नगर भवन के सभागार में राष्ट्रीय दलित मानवाधिकार अभियान के तत्वाधान में आयोजित राज्य स्तरीय दलित आदिवासी मानवाधिकार संरक्षण सम्मेलन के उद्घाटन भाषण में कही।

उन्होंने दलित आदिवासियो से अपने सम्मान की रक्षा के लिए सदैव जागरुक रहने को सलाह दी। आयुक्त श्री लाल ने कहा कि जो लोग दूसरों का सम्मान नहीं करते है उनका सम्मान हमारा समाज भी नहीं करेगा। वहीं जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह ने कहा कि आप व एनसीडीएचआर एक छतरी बनकर समाज के लोगों को जागरुक करे। हम सदैव आपके साथ हैं। इधर मानवाधिकार संरक्षण के राष्ट्रीय महासचिव डा. रमेश नाथन ने कहा कि भारत मे जिस तरह से छुआछूत बढ़ रहा है उसे रोकने के लिए हमारी संस्था भारत की नहीं पूरे विश्व में कार्य कर रही है। सरकार आरक्षण समाप्त करना चाहती थी, पर एनसीडीएचआर संस्था के बचाने का काम किया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यानंद राम ने की। संबोधित करने वालों में कमलचन्द किस्पोता, राजेश्वर पासवान, रवीन्द्र राजवंशी, मोखतारुल हक, उमाशंकर राम, मुखिया सजावल राम, रामदेव राम, राजेन्द्र बैठा, नरेश बैठा, अभिषेक प्रकाश, मनोज अकेला रंजीत कुमार, सुरेन्द्र सुमन कनौजिया, विनोद राम, जगजीत राम, मुखलाल राम आदि प्रमुख थे। कार्यक्रम का संचालन जिला संयोजक राजू बैठा ने किया।

chat bot
आपका साथी